Movie prime

स्वामी प्रेमानंद महराज की पदयात्रा फिर स्थगित, जाने क्या की गई अपील

स्वामी जी के सोशल मीडिया  प्लेटफॉर्म से दी गई जानकारी
Ad

 
swami premanad ji
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

यूपी,भदैनी मिरर। वृन्दावन के संत प्रेमानंद जी महराज की रोजाना निकलने वाली पदयात्रा को एक बार फिर स्थगित कर दी गई है. इसकी सुचना महाराज जी के श्री हित राधा केलि कुंज सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म से दी गई है. जिसमे कहा गया है कि श्रद्धालु अगले 5 दिनों तक दर्शन के लिए न आये. सोशल मीडिया पर कहा गया है कि-

Ad

आप सभी प्रियजनों को सूचित किया जाता है कि होली के पावन पर्व के चलते व पूज्य महाराज जी के स्वास्थ्य की अनुकूलता को ध्यान में रखते हुए दिनांक 10 मार्च से 14 मार्च 2025, रात्रि 02:00 बजे से पूज्य महाराज जी की पदयात्रा नहीं निकलेगी, आप सभी प्रियजनों से प्रार्थना है कि अगर आप दर्शन के लिए आ रहे हैं तो उपरोक्त दिनों में दर्शन के लिए ना आयें ।

Ad
Ad

श्री हित राधा केलि कुंज परिकर श्रीधाम वृंदावन
दिनाँक 09/03/2025

Navneeta

BNS

Ad

Ad