Movie prime
Ad

काशी में मनुस्मृति व्याख्यान के बाद शंकराचार्य अविमुकेश्वरानंद का मुंबई प्रस्थान, चातुर्मास व्रत के दौरान होंगे भव्य अनुष्ठान

शंकराचार्य जी का 23वां चातुर्मास व्रत मुंबई में होगा संपन्न, बोरीवली गणेश मंदिर से निकलेगी कलश यात्रा; नित्य शिव अभिषेक, वेदांत वर्ग और प्रवचनों की श्रृंखला

Ad

 
Sankaracharya
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुकेश्वरानंद: सरस्वती ने काशी में मनुस्मृति पर विस्तृत व्याख्यान की पूर्णता के साथ आज मुंबई के लिए प्रस्थान किया। वे वर्ष 2025 का 23वां चातुर्मास व्रत मुंबई में सम्पन्न करेंगे।

Ad
Ad

सोमवार सुबह शंकराचार्य जी महाराज काशी से सड़क मार्ग द्वारा बाबतपुर एयरपोर्ट पहुँचे, जहां से उन्होंने वायुमार्ग द्वारा मुंबई के लिए उड़ान भरी। विदाई के समय सैकड़ों श्रद्धालुओं और संतों ने पुष्पवर्षा कर जयघोष किया। भक्तों की विशेष प्रार्थना पर शंकराचार्य जी पालकी पर आरूढ़ होकर श्रीविद्यामठ से कुछ दूरी तक पधारे, यह दृश्य भक्तिभाव और आस्था से परिपूर्ण रहा।

Ad
Ad


पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मृत्यु से मर्माहत होकर शंकराचार्य जी महाराज ने अपने आगामी सभी कार्यक्रम दो माह के लिए स्थगित कर काशी आगमन किया था। काशी में उन्होंने मनुस्मृति के प्रति फैली भ्रांतियों के निवारण और उसके सांस्कृतिक महत्व को उजागर करते हुए गहन व्याख्यानों की श्रृंखला चलाई, जिसकी व्यापक सराहना हुई।

Ad

मीडिया प्रभारी संजय पांडेय के अनुसार, शंकराचार्य जी महाराज अब मुंबई में चातुर्मास व्रत पूर्ण करेंगे। इस अवधि में निम्नलिखित कार्यक्रम प्रस्तावित हैं:

🔸 9 जुलाई को दोपहर 3 बजे बोरीवली स्थित वझिरा गणेश मंदिर से भव्य कलश यात्रा और शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
🔸 प्रतिदिन प्रातः 108 विशेष शिवलिंगों का रुद्राभिषेक किया जाएगा।
🔸 वेदांत वर्गों का आयोजन होगा, जिसमें आध्यात्मिक शिक्षा दी जाएगी।
🔸 प्रतिदिन संध्या को भक्तों के लिए शंकराचार्य जी का प्रवचन होगा।
🔸 दिनभर पूजन-अर्चन, भजन-कीर्तन और सत्संग की श्रृंखलाएं चलेंगी।
🔸 विशेष आकर्षण: गो प्रतिष्ठा महायज्ञ, जिसमें 33 करोड़ आहुतियों का संकल्प लिया गया है।

शंकराचार्य जी के प्रस्थान अवसर पर बड़ी संख्या में संत और भक्त मौजूद रहे, जिनमें साध्वी पूर्णाम्बा दीदी, ब्रह्मचारी परमात्मानंद, प्रभुदत्त शुक्ला, रमेश उपाध्याय, सतीश अग्रहरी, आशीष गुप्ता, किशन जायसवाल, जयफणी वर्धन, दीपेंद्र सिंह, और रामचंद्र सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे।

Ad

Ad