Movie prime
Ad

11 जुलाई से शुरू हो रहा है सावन : पहले ही दिन बन रहे हैं दुर्लभ योग, जानें कितना खास रहेगा ये महीना

Ad

 
Sawan 2025
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

Sawan 2025 : सावन का पावन महीना 11 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है और यह 9 अगस्त तक चलेगा। पूरे महीने शिव भक्ति का रंग छाया रहेगा और इस दौरान चार सोमवार पड़ेंगे। मान्यता है कि सावन भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना होता है, क्योंकि इस समय वे भूलोक पर निवास करते हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं।

Ad
Ad

हर साल सावन विशेष होता है, लेकिन इस बार की शुरुआत बहुत खास है, क्योंकि पहले ही दिन कई शुभ और दुर्लभ ज्योतिषीय योग बन रहे हैं, जो इसे बेहद फलदायी बना रहे हैं।

इस बार 30 नहीं, 29 दिन का होगा सावन

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, इस वर्ष सावन की अवधि 30 नहीं बल्कि 29 दिन की ही रहेगी। इसका कारण यह है कि इस बार त्रयोदशी तिथि क्षय हो रही है, जिससे एक दिन कम हो जाएगा। हालांकि, समय कम होने के बावजूद यह महीना अधिक फलदायक और शुभ परिणाम देने वाला माना जा रहा है।

Ad
Ad

पहले ही दिन बन रहे हैं दुर्लभ ज्योतिषीय योग

11 जुलाई को, यानी सावन के पहले दिन, कई खास योग बन रहे हैं –

  • शिव योग

  • प्रीति योग

  • आयुष्मान योग

ये तीनों योग हिंदू ज्योतिष में अत्यंत शुभ और प्रभावशाली माने जाते हैं।

जानिए इन योगों का महत्व

शिव योग:

इस योग को बहुत ही दुर्लभ माना जाता है। जब नवम भाव का स्वामी दशम भाव में और दशमेश पंचम भाव में स्थित होता है, तो यह योग बनता है। इसे भाग्य और सफलता का सूचक माना जाता है।

Ad

प्रीति योग:

यह योग सूर्य और चंद्रमा की विशेष स्थिति से बनता है। यह सौहार्द, प्रेम और शुभ कार्यों के लिए बहुत उत्तम माना जाता है।

आयुष्मान योग:

इस योग के बनने से व्यक्ति को लंबी उम्र, स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। यह चंद्रमा और सूर्य की खास चाल से बनता है।

ग्रहों की स्थिति भी बना रही है माह को खास

इस सावन में सूर्य, मंगल और शुक्र अपनी राशि बदलने वाले हैं। साथ ही बुध और शनि वक्री अवस्था में रहेंगे। ज्योतिषीय रूप से इन ग्रहों की स्थिति आध्यात्मिक साधना, मानसिक शांति और भक्ति भाव के लिए बेहद अनुकूल मानी जा रही है।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB