
सावन शिवरात्रि: काशी विश्वनाथ धाम में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, प्रशासन ने शिवभक्तों पर हेलीकॅाप्टर से कराई पुष्पवर्षा




वाराणसी, भदैनी मिरर। सावन शिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए काशी में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। तड़के से ही श्रद्धालु लंबी कतारों में लगकर “हर-हर महादेव” के जयघोष के साथ बाबा के दर्शन कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसी क्रम में बुधवार को एक विशेष आयोजन के तहत श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। आसमान से बरसते फूलों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरा मंदिर परिसर भक्ति और उल्लास से गूंज उठा।


क्यों खास होती है सावन की शिवरात्रि?
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, समुद्र मंथन के दौरान जब हलाहल विष निकला, तब भगवान शिव ने संसार की रक्षा के लिए उसे पान कर लिया। इस कारण उनका गला नीला पड़ गया, जिससे उन्हें “नीलकंठ” कहा गया।
विष की तीव्रता को शांत करने के लिए सभी देवी-देवताओं ने उन्हें जल व दूध अर्पित किया। तभी से सावन माह की शिवरात्रि को विशेष महत्व दिया जाता है और इस दिन जलाभिषेक कर भोलेनाथ को प्रसन्न किया जाता है।


देखें वीडियो

