Movie prime
Ad

श्री काशी विश्वनाथ धाम में आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए आरआरयू की होगी तैनाती

पुलिस आयुक्त ने धाम की सुरक्षा और सुगम दर्शन को लेकर की बैठक

Ad

 
Police commissioner Varanasi
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

सेलिब्रेटी दर्शन के दौरान पुलिसकर्मी नहीं खींच सकेंगे फोट

महिला दर्शनार्थियों को नहीं छुएंगे पुरुष पुलिसकर्मी

वाराणसीभदैनी मिरर। श्री काशी विश्वनाथ धाम में आतंकी व संदिग्ध गतिविधियों पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु रैपिड-रिस्पांस यूनिट (आरआरयू) की तैनाती की जाएगी. आरआरयू में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त पांच-पांच पुलिसकर्मी 8-8 घंटे की ड्यूटी देंगे, इनके पास आधुनिक असलहे, बुलेट फ्रूफ जैकेज, नाइट विजन दूरबीन और एंटी ड्रोन की सुविधा रहेगी. देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और दर्शन प्रक्रिया को और अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शनिवार को आयोजित बैठक में निर्देश दिए. 
Shree Kashi Vishwanath
बैठक में दिए गए प्रमुख निर्देश:
  1. श्रद्धालुओं के साथ सहयोगात्मक व सेवाभावपूर्ण व्यवहार अपनाने पर विशेष बल।  
  2. नो-टच पॉलिसी के तहत पुलिसकर्मी किसी भी दर्शनार्थी को अनावश्यक स्पर्श न करें, विशेषकर पुरुष पुलिसकर्मी किसी भी उम्र की महिला श्रद्धालु को बिल्कुल भी टच न करें।  
  3. सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की जांच, एंटी-ड्रोन तकनीक का प्रभावी उपयोग और “रैपिड रिस्पांस यूनिट” की तैनाती हेतु निर्देश।
  4. भीड़ नियंत्रण हेतु बेहतर कतार प्रबंधन और गाइडिंग स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित की जाए।  
  5. दिव्यांग, वृद्ध व महिलाओं के लिए विशेष दर्शन व्यवस्था व मार्गदर्शन प्रणाली लागू की जाए।
  6. ड्यूटी के SOP का पालन, साफ-सुथरी वर्दी, पहचान पत्र, बिना मोबाइल/इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के ड्यूटी करने के निर्देश।  
  7. सेलिब्रिटी दर्शन के दौरान सेल्फी या फोटो लेने पर रोक।  
  8. डबल चेकिंग की व्यवस्था और किसी भी असुविधा पर त्वरित सूचना देने का निर्देश।  
Shree Kashi Vishwanath
इस बैठक में अपर पुलिस आयुक्त एस. चनप्पा, पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार यादव, सहायक पुलिस आयुक्त एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे.
यह सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि आस्था का केंद्र है। हमारी जिम्मेदारी है कि हर श्रद्धालु को सुरक्षित, सहज और सम्मानजनक दर्शन का अनुभव मिले।- मोहित अग्रवाल, पुलिस आयुक्त  (वाराणसी)
Navneeta

Ad

Ad