

शिल्पा शेट्टी संग प्रेमानंद महाराज से मिले राज कुंद्रा, किडनी डोनेट करने की जताई इच्छा
महाराज ने बताई अपनी दोनों किडनी फेल होने की स्थिति, बोले- बुलावा आएगा तो ही दुनिया छोड़ेंगे


वाराणसी, भदैनी मिरर। आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा पहुंचे। इस मुलाकात के दौरान हुए भावुक पलों के वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुलाकात में शिल्पा शेट्टी ने महाराज से पूछा कि राधा का नाम किस तरह जपा जाए। इस पर महाराज ने बताया कि यह मंत्र सभी परेशानियों से मुक्त कर सकता है और संतों के मार्गदर्शन का पालन करने से जीवन पूर्णता की ओर बढ़ता है।



बातचीत के दौरान महाराज ने अपनी स्वास्थ्य स्थिति साझा करते हुए कहा कि उनकी दोनों किडनी फेल हो चुकी हैं और वह पिछले 10 साल से इस स्थिति में जी रहे हैं। उन्होंने कहा, “मुझे डर नहीं है, क्योंकि ईश्वर का बुलावा किसी भी क्षण आ सकता है।”
महाराज की बात सुनकर राज कुंद्रा भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि वह पिछले दो साल से महाराज को फॉलो कर रहे हैं और उनके वीडियो हमेशा उनके मन के सवालों और डर का जवाब दे देते हैं। राज ने कहा, “अगर मैं अपनी एक किडनी देकर आपकी मदद कर सकूं तो यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी।”


राज की इस भावना पर महाराज ने कहा, “मेरे लिए यही बहुत है कि आप खुश रहें। जब तक बुलावा नहीं आता, हम इस दुनिया को नहीं छोड़ेंगे। लेकिन मैं आपकी सद्भावना को हृदय से स्वीकार करता हूं।”

