Movie prime

रंगभरी एकादशी : महंत आवास पर तैयारियां तेज, पहली बार माता गौरा की डोली उठाएंगे नागा संन्यासी

Ad

Ad
 
रंगभरी एकादशी : महंत आवास पर तैयारियां तेज, पहली बार माता गौरा की डोली उठाएंगे नागा संन्यासी
Ad

वाराणसी। महाशिवरात्रि के बाद महंत आवास में गौरा के गौने की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार खास बात यह है कि पहली बार गौरा की डोली नागा संन्यासी अपने कंधों पर उठाएंगे। बाबा विश्वनाथ अपने परिवार के साथ काशी की गलियों में भ्रमण करेंगे, जहां श्रद्धालु रंगभरी एकादशी के अवसर पर गुलाल की होली खेलकर अपने आराध्य का स्वागत करेंगे।

Ad

महंत आवास में तैयारियां जोरों पर

टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास पर रंगभरी एकादशी और मां गौरा की विदाई की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इससे पहले, बाबा विश्वनाथ के हल्दी समारोह में नागा संन्यासियों ने विशेष रूप से हल्दी अर्पित की थी। संपूर्ण विवाह और गौने की रस्मों को संपन्न कराने की जिम्मेदारी ली गई थी, जिसके तहत अब नगर भ्रमण की तैयारी चल रही है।

Ad

पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी के निधन के बाद विवाह और गौने की सभी रस्में पं. वाचस्पति तिवारी के संयोजन में संपन्न हो रही हैं। इस वर्ष बाबा विश्वनाथ की हल्दी विशेष रूप से मेवाड़ से लाई गई थी। निरंजनी अखाड़े के साधु और नागा संन्यासी महंत आवास में 56 भोग और हल्दी के साथ पहुंचे थे।

Ad
रंगभरी एकादशी : महंत आवास पर तैयारियां तेज, पहली बार माता गौरा की डोली उठाएंगे नागा संन्यासी

पहली बार नागा संन्यासियों ने किया हल्दी अनुष्ठान

यह पहली बार था जब नागा संन्यासियों ने बाबा को हल्दी अर्पित की। महंत आवास पर महाशिवरात्रि के दिन विवाह की सभी रस्में संपन्न की गई थीं। तब से प्रतिदिन संध्या समय विवाह गीतों की गूंज से पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो रहा है।

रंगभरी एकादशी : महंत आवास पर तैयारियां तेज, पहली बार माता गौरा की डोली उठाएंगे नागा संन्यासी
Ad

Ad