Movie prime
Ad

महाशिवरात्रि पर 14 लाख से अधिक शिवभक्त आयेंगे काशी : 46.30 घंटे तक दर्शन देंगे बाबा विश्वनाथ, नहीं होगी सप्तऋषि और शृंगार आरती

Ad

 
महाशिवरात्रि पर 14 लाख से अधिक शिवभक्त आयेंगे काशी : 46.30 घंटे तक दर्शन देंगे बाबा विश्वनाथ, नहीं होगी सप्तऋषि और शृंगार आरती
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी। महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को 46.30 घंटे तक दर्शन का अवसर मिलेगा। 26 फरवरी को तड़के 2.30 बजे मंगला आरती के बाद मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। यह क्रम 28 फरवरी की रात 1 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान बाबा विश्वनाथ केवल 1.5 घंटे का विश्राम करेंगे।

Ad
Ad

सप्तऋषि और शृंगार आरती नहीं होगी

महाशिवरात्रि के दिन सप्तऋषि और शृंगार आरती का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसी दौरान 26 फरवरी की रात मंदिर परिसर में आठ घंटे तक बाबा के विवाहोत्सव की रस्में पूरी की जाएंगी। इस दौरान विशेष पूजन और भव्य शृंगार किया जाएगा।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना

इस पावन अवसर पर मंदिर में 14 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के दर्शन करने की उम्मीद है। ऐसे में बाबा विश्वनाथ बिना रुके दो दिन तक भक्तों को दर्शन देंगे। आरती और पूजन की व्यवस्था में बदलाव किया गया है, और गर्भगृह पूरी रात खुला रहेगा।

Ad
Ad

मंदिर प्रशासन ने की विशेष तैयारियां

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि 26 फरवरी को अलसुबह 2.30 बजे मंगला आरती होगी, जिसके तुरंत बाद आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। इसके बाद लगातार दर्शन की सुविधा मिलेगी।

अखाड़ों की पेशवाई समय से पहले निकलेगी

Ad

महाशिवरात्रि पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए अखाड़ों की पेशवाई इस बार एक घंटे पहले निकलेगी। आमतौर पर यह यात्रा सुबह 6 बजे निकलती है, लेकिन इस बार पांच अखाड़े सुबह 5 बजे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे। यह दर्शन प्रक्रिया 2 से 3 घंटे तक चलेगी।

प्रशासन और अखाड़ों के बीच समन्वय

एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने पुलिस अधिकारियों संग बैठक कर अखाड़ों से चर्चा की। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम गिरि ने बताया कि महाकुंभ से लौटने के बाद महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा के दर्शन के लिए हनुमान घाट से पेशवाई सुबह 6 बजे निकलती थी। प्रशासन की अपील पर इस बार यह यात्रा सुबह 5 बजे निकाली जाएगी।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB