Movie prime

बाबा श्री काशी विश्वनाथ को अर्पित होगा मथुरा का गुलाल, श्रीकृष्ण को भेजा जाएगा बाबा का भस्म

इस होली काशी और मथुरा का होगा अद्भुत समागम
Ad

Ad
 
Baba Shri Kashi Vishwanath
WhatsApp Group Join Now
Ad
 होली पर्व पर रंगभरी एकादशी के पहले मथुरा श्रीकृष्ण जन्मस्थली के लिए उपहार भेंट किया जाएगा। इस संबंध में श्रीकृष्ण जनस्थली के सचिव कपिल शर्मा और गोपेश्वर चतुर्वेदी से वार्ता हुई है।
वाराणसी, भदैनी मिरर। ब्रज में होने वाले विश्व प्रसिद्ध होली दुनियाभर में प्रसिद्ध है। ब्रज की पावन धरा का यह आकर्षण ही है कि यहां इंसान तो क्या देवता भी ब्रज के रंग गुलाल से होली खेलने के लिए लालायित रहते हैं। इसी आस्था के साथ इस वर्ष बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ को मथुरा श्रीकृष्ण के जन्मस्थली से अबीर-गुलाल अर्पित होने के लिए आएगा। वहीं श्रीकृष्ण को बाबा दरबार से होली पर्व बाबा का भस्म, नूतन वस्त्र और मिष्ठान आदि भेजे जाएँगे। उक्त जानकारी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के सीईओ विश्व भूषण मिश्रा ने दी। बताया कि, धार्मिक नवाचार काशी से श्री विश्वनाथ और मथुरा से लड्डू गोपाल रंगभरी एकादशी एवं होली के उपहार परस्पर भेंट करेंगे। उन्होंने बताया कि,  होली पर्व पर रंगभरी एकादशी के पहले मथुरा श्रीकृष्ण जन्मस्थली के लिए उपहार भेंट किया जाएगा। इस संबंध में श्रीकृष्ण जनस्थली के सचिव कपिल शर्मा और गोपेश्वर चतुर्वेदी से वार्ता हुई है। दोनों तरफ़ से अनुराध स्वीकार किया गया है। जिसके बाद यह तय किया गया है कि, मथुरा से श्रीकाशी विश्वनाथ के लिए अबीर-गुलाल, रंग इत्यादि सामग्री आएगी और लड्डू गोपाल के लिए विश्वनाथ धाम से बाबा का भस्म, अबीर-गुलाल, नूतन वस्त्र और मिष्ठान आदि भेजा जाएगा। उन्होंने कहा, ये दोनों धाम का मिलन है।
दोनों ही मोक्षदायिनी नगरी
विश्व भूषण ने कहा, दोनों ही नगरी मोक्षदायिनी है। उन्होंने कहा, पौराणिक मान्यता के अनुसार रंगभरी एकादशी पर्व की जो कथा है वो श्रीकृष्ण ने राधा-रानी को सुनाई थी और उसके बाद से यह पर्व मनाया जाता है। काशी विश्वनाथ धाम में भी बहुत ही धूमधाम से रंगभरी एकादशी का पर्व होता है।
Ad
Ad

Ad