Movie prime

मां अन्नपूर्णेश्वरी की भरतनाट्यम से की आराधना

तीन दिवसीय मंडलाभिषेक संपूर्ति एवं कल्याणोत्सव अन्तर्गत दूसरे दिन भव्य सांस्कृतिक आयोजन

Ad

 
News Annpurna Temple
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसीभदैनी मिरर। अन्नपूर्णा मंदिर में तीन दिवसीय मंडलाभिषेक संपूर्ति एवं कल्याणोत्सव सोमवार को आरंभ हुआ. यह पूर्व में हुए कुंम्भाभिषेक के उत्तर अंग के अंतर्गत किया गया है. पहले दिन शिव-पार्वती विवाह आयोजन के बाद दूसरे दिन मंगलवार को संध्या में बेंगलुरु की कलाकारा कुमारी अन्विता प्रिया ने भरतनाट्यम के माध्यम से मां अन्नपूर्णा के चरणों में हाजिरी लगाते हुए भाव विभोर हो गई.

Ad

 

 

प्रिया ने अपने कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना विघ्न विनाशक वर दे से किया. माता अन्नपूर्णा की स्तुति करते हुए अम्मा आनंददायनी अन्नपूर्णाश्वरी स्तोत्र शिव पार्वती के प्रसंग पर अर्धनारीश्वर स्वरूप का वर्णन करते हुए श्री कृष्णा की लीलाओं का वर्णन पर आधारित नृत्य के माध्यम से मंगलम की प्रस्तुति करके सभी को शीश नवा कर अभिवादन किया. 
Ad
BNS
महंत शंकर पुरी महाराज ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि कलाकारों के जीवन में मां सुख समृद्धि संपदा से परिपूर्ण करें और यह कार्यक्रम अगले वर्ष से और भी भरभ्यता के साथ मनाया जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम सयोजक कन्हैया दुबे केडी रहे. मुख्य रूप से जनार्दन शर्मा, डॉ रामनारायण द्विवेदी, श्रृंगेरी मठ के अन्नपूर्णा चला सुब्बाराव,  प्रदीप श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य लोगों को अंग वस्त्रम स्मृति चिन्ह रुद्राक्ष की माला प्रसाद दे करके महंत शंकर पुरी महाराज ने आशीर्वाद दिया.
Ad
Navneeta
Ad

Ad