Kashi Vishwanath Dham: शिव-पार्वती विवाह का मंचन देख श्रद्धालु हुए भावविभोर, गूंजा हर-हर महादेव का जयघोष




वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) स्थित शंकराचार्य चौक (सांस्कृतिक मंच) पर बैंगलोर से पधारे प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा एक दिव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वैदिक रीति-रिवाजों से बाबा विश्वनाथ और माँ पार्वती के विवाह का संगीत एवं नाट्य रूप में मंचन हुआ, जो उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए एक अत्यंत मनमोहक और भव्य अनुभव बना। कार्यक्रम से पूर्व बाबा विश्वनाथ की प्रतिमा का विधि विधान से पूजन डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण द्वारा संपन्न किया गया, जिसके उपरांत बाबा विश्वनाथ और माँ पार्वती के विवाह के दौरान हो रहे धार्मिक अनुष्ठानों को नाटकीय रूप में प्रस्तुत किया गया।

यह नाट्य प्रस्तुति शास्त्रों के अनुसार की गई, जिसमें विवाह के समय किए जाने वाले सभी धार्मिक क्रियाकलापों को पूरी श्रद्धा के साथ दर्शाया गया। खासतौर पर गोत्र बोला जाना, गोत्र प्रवध, कंगन धारण, मांगल्य धारण, जयमाल धारण जैसे सभी वैदिक अनुष्ठान शास्त्रों के अनुसार प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम का एक विशेष उद्देश्य था कि वह श्रद्धालु जो विवाह में आ रही किसी प्रकार की बाधाओं का सामना कर रहे हैं, उन्हें इस शिव-पार्वती विवाह के माध्यम से एक सकारात्मक और दिव्य ऊर्जा मिले, जिससे उनके विवाह के मार्ग में आने वाली सभी बाधाएं दूर हों और उनका विवाह मंगलमय रूप से संपन्न हो।

कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने जो अभिनय किया और शास्त्रों के अनुसार जो धार्मिक अनुष्ठान दर्शाए, उससे श्रद्धालुओं ने एक गहरी आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त की और भगवान शिव एवं माँ पार्वती की विवाह यात्रा में सम्मिलित होकर श्रद्धा का अनुभव किया।

