Movie prime
Ad

कार्तिक पूर्णिमा पर काशी के घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, गंगा में लगाई आस्था की डुबकी 

भोर से शुरू हुआ गंगा स्नान, अस्सी से राजघाट तक श्रद्धा की डुबकी
 

Ad

 
karthik-purnima-2025-varanasi-ghat-dev-diwali
WhatsApp Group Join Now

Ad

डीसीपी काशी जोन खुद संभाल रहे मोर्चा, शाम को 86 घाटों पर उतरेगा तारामंडल

वाराणसी,भदैनी मिरर । कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को काशी में गंगा घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। अस्सी से लेकर दशाश्वमेघ और राजेंद्र प्रसाद घाट तक श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा में डुबकी लगाने के लिए उमड़ती रही। भोर से ही घाटों पर स्नान करने वालों का तांता लग गया।

Ad
Ad
Ad

मंगलवार की शाम से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। बुधवार की सुबह जैसे ही सूर्य की पहली किरण गंगा पर पड़ी, वैसे ही आस्था का महापर्व अपने चरम पर पहुंच गया। गंगा में डुबकी लगाकर श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और कार्तिक स्नान का पुण्य कमाया।

Ad

गंगा घाटों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। स्थानीय पुलिस, जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें तैनात रहीं। अस्सी से लेकर राजघाट तक घाटों पर बैरिकेडिंग की गई है ताकि भीड़ को नियंत्रित रखा जा सके।

karthik-purnima-2025-varanasi-ghat-dev-diwali

भीड़ के कारण शहर के कई इलाकों में जाम की स्थिति भी बनी रही। डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने भोर चार बजे से ही गोदौलिया चौराहे पर मोर्चा संभाल लिया। शहर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है और घाटों की ओर जाने वाले रास्तों को चार पहिया वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है।

Ad

शाम को देव दीपावली का नजारा बनेगा दिव्य

शाम होते-होते काशी के घाटों पर देव दीपावली की भव्य छटा बिखरेगी। नगर निगम और विभिन्न संस्थाओं की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कुल 86 घाटों पर करीब 15 लाख दीपों से काशी जगमग होगी। गंगा के तट पर तारामंडल उतरने जैसा अद्भुत नजारा श्रद्धालुओं को देखने को मिलेगा।

गंगा–गोमती संगम पर भी श्रद्धालुओं की भीड़

गंगा गोमती संगम पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान किया। सुबह से लेकर दोपहर तक आस्था का यह प्रवाह अनवरत चलता रहा।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें और घाटों पर व्यवस्था बनाए रखें। साथ ही नदी किनारे अधिक भीड़ न करने और पुलिस के निर्देशों का पालन करने की भी अपील की गई है।

karthik-purnima-2025-varanasi-ghat-dev-diwali
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB