Movie prime

Holi 2025 : काशी विश्वनाथ को अर्पित किया गया कचनार हर्बल गुलाल 

Ad

Ad
 
HOli Kashi Vishwnath
Ad

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में इस वर्ष भी परंपरागत तरीके से भगवान श्री विश्वनाथ महादेव को कचनार पुष्प से निर्मित हर्बल गुलाल अर्पित किया गया। यह विशेष गुलाल लखनऊ स्थित नेशनल बोटेनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (NBRI) द्वारा तैयार किया गया है। गौरतलब है कि इस अनूठी परंपरा की शुरुआत वर्ष 2024 में हुई थी, जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित कचनार फूलों से निर्मित गुलाल पहली बार बाबा विश्वनाथ को अर्पित किया गया था।

Ad

ANUJ YADAV holi

इस परंपरा को बनाए रखते हुए इस वर्ष भी एनबीआरआई, लखनऊ ने कचनार हर्बल गुलाल का निर्माण कर इसे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास, वाराणसी को सौंपा। विशेष वाहक के माध्यम से यह गुलाल लखनऊ से वाराणसी पहुंचाया गया, जिसे मंदिर न्यास के अधिकारियों—मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण एवं डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण द्वारा भगवान विश्वनाथ को अर्पित किया गया।

Ad

Vikash Singh

Bahal Cloth

होली के पावन अवसर पर इस विशेष हर्बल गुलाल के माध्यम से भगवान श्री विश्वनाथ की आराधना की गई, जिससे भक्तों में विशेष उत्साह देखा गया। कचनार पुष्प से निर्मित यह हर्बल गुलाल पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व भी रखता है।

BNS

Navneeta

Ad

Ad