Movie prime

पीएम मोदी को 20 वर्षों तक प्रधानमंत्री बने रहने की भविष्यवाणी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य महर्षि परेश दानी काशी पहुंचे, महंत संकटमोचन ने दिया आशीर्वाद

Ad

Ad
 
पीएम मोदी को 20 वर्षों तक प्रधानमंत्री बने रहने की भविष्यवाणी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य महर्षि परेश दानी काशी पहुंचे, महंत संकटमोचन ने दिया आशीर्वाद
WhatsApp Group Join Now
Ad

वाराणसी,भदैनी मिरर। गुजरात के अहमदाबाद निवासी विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्विद महर्षि डा परेश दानी प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्नान के बाद काशी पहुंचे। पीस वर्ल्ड मिशन विश्व धर्म काउन्सिल के चेयरमैन एवं ज्योतिषाचार्य डा दानी शनिवार को गंगा स्नान के बाद श्रीकाशी विश्वनाथ, काल भैरव और संकटमोचन महाराज का दर्शन पूजन किया। धर्मपत्नी संगीता दानी के साथ काशी पहुंचे महर्षि दानी ने भदैनी स्थित लोलारर्केश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक कर विश्व शांति और भारत के खुशहाली के लिए कामना की। बताते चलें कि ज्योतिर्विद महर्षि डा परेश दानी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी के लिए 20 वर्षों तक भारत के प्रधानमंत्री बने रहने की भविष्यवाणी की थी जो सच साबित हुई। समय समय पर ज्योतिर्विद श्री दानी प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी को ज्योतिषीय परामर्श भी देते रहते हैं। डा दानी विश्व के अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, बंगलादेश, नेपाल आदि में बराबर ज्योतिष प्रचार हेतु यात्राएं किया करते हैं। सभी देशों की अनेक ज्योतिष संस्थाओं ने आपको पुरस्कृत किया है।

Ad

अपने काशी दौरे के दौरान उन्होंने संकटमोचन मंदिर के महंत एवं आईआईटी बीएचयू इलेक्ट्रॉनिक विभाग के अध्यक्ष प्रो विश्वभरनाथ मिश्र ने ज्योतिर्विद परेश दानी के जन्मदिन पर उन्हें श्री संकटमोचन जी महाराज का प्रसाद भेंटकर आशीर्वाद दिया।

Ad

Ad