Movie prime
Ad

काशी में बाबा लाट भैरव के दरबार में तंत्र साधकों का विशेष पूजन, सतो-रजो-तमो विधियों से हुआ भव्य श्रृंगार

पौष कालाष्टमी पर कज्जाकपुरा स्थित बाबा लाट भैरव मंदिर में पंचमकार पूजन, त्रिगुणात्मक श्रृंगार और हजारों दीपों से मध्यरात्रि आरती ने भक्तों को किया भाव-विभोर।

Ad

 
Laat Bhairav
WhatsApp Group Join Now

Ad

वाराणसी। पौष कालाष्टमी के पावन अवसर पर काशी के न्यायाधीश बाबा लाट भैरव के दरबार में गुरुवार को भव्य तांत्रिक अनुष्ठान और विशेष पूजन-अर्चन का आयोजन हुआ। कज्जाकपुरा स्थित अनादिकालेश्वर बाबा श्री लाट भैरव मंदिर में श्री कपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबंध समिति के तत्वावधान में तंत्र साधना की पारंपरिक विधियों के साथ पंचमकार पूजन संपन्न कराया गया।

Ad
Ad
Ad

त्रिगुणात्मक श्रृंगार से सजा दरबार

सुबह स्नानादि के बाद बाबा के भव्य मुखौटे को विग्रह पर विराजमान किया गया। बाबा को रजत मुंडमाला, नवीन वस्त्र, काला गंडा और गेंदा–गुलाब सहित विभिन्न पुष्पमालाओं से सजाया गया। गर्भगृह में अष्ट भैरव, माता काली और प्रथम पूज्य देव गणेश की प्रतिमाओं में भी अनुपम श्रृंगार किया गया।

Ad

प्रकांड तंत्र साधकों ने नवाया शीश

तांत्रिक पूजा के अवसर पर काशी के प्रकांड तंत्र साधक बाबा लाट भैरव के दरबार में एकत्र हुए। सात्विक, राजसिक और तामसिक-तीनों त्रिगुणात्मक विधियों से बाबा की उपासना की गई। बटुक भैरव के महंत राकेश पुरी ने विधिवत तंत्रोक्त साधना कर विश्व शांति की कामना की।

Ad

यज्ञ, मंत्रोच्चार और पंचमकार पूजन ने रचा आध्यात्मिक वातावरण

शाम होते ही यज्ञ वेदी पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां अर्पित की जाती रहीं। पंचमकार पूजन के दौरान मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा को मौसमी व्यंजन-चूड़ा-मटर और गाजर का हलवा का भोग अर्पित किया गया और बाद में भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया।

हजार दीपों की आरती ने रोशन किया परिसर

मध्यरात्रि में हजारों दीपों की भव्य आरती ने पूरा परिसर प्रकाशमय कर दिया। बाबा के जयकारों से मंदिर का वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।
अनुष्ठान के मुख्य यजमान हैदराबाद के ध्रुपद रहे। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रोहित जायसवाल (पार्षद), उपाध्यक्ष बसंत सिंह राठौर, मंत्री मुन्ना लाल यादव, मीडिया प्रभारी शिवम अग्रहरि, नंदलाल प्रजापति, विक्रम सिंह राठौर, निक्की जायसवाल, आशीष कुशवाहा, हिमांशु, सुशील, धीरज सहित कई पदाधिकारी और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

 

Ad