Movie prime

विश्वनाथ धाम में भव्यता से मना अक्षयवट हनुमान की जयंती

Ad

 
Ankit 2
WhatsApp Group Join Now
Ad

वाराणसी। हनुमान जयंती के पावन पर्व पर शनिवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में विराजमान अक्षयवट हनुमान की जयंती भव्यता से मनायी गई। शनिवार की भोर में हनुमत लला का पंचामृत स्नान कराके तेल-सिंधुर का लेपन करने के पश्चात नूतन वस्त्र धारण कराया गया।

Ankit 1

पुजारी राजू पांडेय ने गुलाब, तुलसी, गेंदा आदि सुगंधित पुष्प की मालाओं से भव्य शृंगार किया गया। बाबा को विविध प्रकार के मिष्ठान- फल का भोग लगाया गया। मंदिर के महंत नील कुमार मिश्रा ने बाबा की महाआरती की और भक्तों के दर्शन के लिए कपाट खोल दिया गया। इस अवसर पर महंत बच्चा पाठक, राजू पाठक, रमेश गिरी, सतीश गिरी आदि मौजूद रहे।

Ad
Ad

Ad