Movie prime
Ad

प्राकट्योत्सव पर मां कूष्मांडा का शृंगार, जलेबा का लगा भोग

Ad

 
Maa Kushmnada
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी। दुर्गाकुंड स्थित मां कूष्मांडा का प्राकट्योत्सव सोमवार को मनाया गया। इस अवसर पर दिन में मां का भव्य शृंगार किया गया। रात्रि में विराट आरती श्रृंगारिया संजय दुबे ने की। महंत राजनाथ दुबे के आचार्यत्व में प्रात काल ब्रह्म मुहूर्त में भगवती को पंचामृत स्नान कराया गया। इसके बाद मंदिर के अर्चकों ने विभिन्न रंगों की मालाओं से मां का शृंगार किया।

Ad
Ad
Ad

इस शृंगार का दर्शन शाम साढ़े छह बजे तक भक्तों ने किया। सायंकालीन आरती के समय मां को 251 किलो जलेबा का विशेष भोग मंदिर के महंत परिवार ने अर्पित किया। रात्रि आठ बजे सवा किलो कपूर से विराट आरती की गई। आरती के दौरान मंदिर परिसर भक्तों से खचाखच भरा रहा।

इस मौके पर महिला भक्तों ने सोहर, पचरा और पारंपरिक कजरी का गायन किया। इस दौरान महंत परिवार के विकास दुबे, कौशल द्विवेदी और बेचन तिवारी आदि मौजूद रहे।

Ad
Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB