
वृन्दावन पहुंचे धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने लिया प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद, पदयात्रा के लिए मांगा सहयोग
वृंदावन में हुई आध्यात्मिक चर्चा, संत प्रेमानंद के स्वस्थ होने के लिए मदीना से सूफियान ने मांगी दुआ



वृंदावन। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मंगलवार को वृंदावन स्थित श्री हित राधा केली कुंज आश्रम पहुंचे और संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने संत का कुशलक्षेम जाना और आध्यात्मिक चर्चा की।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रेमानंद महाराज को बताया कि वे पहले मुंबई में थे और मायाजाल में फंसे हुए थे। इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा, "आप भगवान के पार्षद हैं और पार्षद माया से मुक्त करते हैं। जहां आप जाएं वहां भगवत नाम का प्रचार करें, इससे माया दूर होती है। भगवत नाम में इतना सामर्थ्य है कि सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। विज्ञान ऐसा नहीं कर सकता।"



धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संत को दिल्ली से वृंदावन तक चलने वाली पदयात्रा के विषय में भी जानकारी दी और सहयोग की प्रार्थना की। आशीर्वाद लेने के बाद वे अपने गंतव्य की ओर बढ़ गए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की।
संत प्रेमानंद के स्वास्थ्य की चिंता को लेकर प्रयागराज के सूफियान ने मदीना में उनके लिए दुआ मांगी। सूफियान, जो अरब में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं, ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की, जो तेजी से वायरल हो गई। बताया गया कि सूफियान गंगापार के प्रतापपुर के निवासी हैं और संत प्रेमानंद के भजन सुनते हैं। वीडियो में सूफियान ने कहा कि संत के बीमार होने की खबर सुनते ही मदीना में खिजरा के दौरान उनके स्वास्थ्य की दुआ की।

इस प्रकार, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा और संत प्रेमानंद के स्वास्थ्य के लिए की गई दुआ ने भक्तों और समाज में आध्यात्मिक चेतना और सहयोग की भावना को मजबूत किया है।

