Movie prime
Ad

काशी के लोलार्क कुंड में उमड़ा आस्थावानों का सैलाब, संतान सुख की प्राप्ति के लिए दपंती लगा रहे आस्था की डुबकी

Ad

 
lolark
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। भदैनी स्थित पौराणिक लोलार्क कुंड में गुरुवार की मध्यरात्रि से ही लोलार्क षष्ठी स्नान का शुभारंभ हुआ। संतान सुख की कामना से हजारों दंपती यहां पहुंचे और पवित्र कुंड में आस्था की डुबकी लगाई। परंपरा के अनुसार स्नान की शुरुआत 51 डमरुओं की गूंज के बीच हुई आरती से की गई। इसके बाद श्रद्धालुओं को चरणबद्ध तरीके से कुंड में स्नान कराया गया।

Ad
Ad
Ad

पांच किलोमीटर तक लगी श्रद्धालुओं की कतार

देशभर के अलग-अलग राज्यों, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, बंगाल और नेपाल से भी श्रद्धालु काशी पहुंचे। स्नान से एक दिन पहले ही भक्तों ने कुंड के पास डेरा डाल लिया था। बताया जा रहा है कि इस बार पांच किलोमीटर लंबे दायरे में करीब दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

Ad
Ad

..

50 फीट गहरा और 15 फीट चौड़ा कुंड

लोलार्क कुंड एक प्राचीन संरचना है, जो करीब 50 फीट गहरा और 15 फीट चौड़ा है। इसमें तीन दिशाओं से सीढ़ियां उतरती हैं। मान्यता है कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर यहां स्नान करने से निःसंतान दंपती को संतान सुख प्राप्त होता है। इसी आस्था के कारण हर साल लाखों लोग इस पवित्र स्थल पर स्नान के लिए पहुंचते हैं।

Ad

स्नान के बाद त्याग की परंपरा

तीर्थ पुरोहितों के अनुसार, स्नान करने के बाद दंपती को लोलार्केश्वर महादेव की पूजा करनी चाहिए। इस दौरान एक फल या सब्जी का त्याग (दान) करना अनिवार्य माना जाता है। मान्यता है कि जब तक संतान की मनोकामना पूरी न हो, तब तक उस फल या सब्जी का सेवन नहीं करना चाहिए। यही नहीं, स्नान के बाद दंपती अपने भीगे कपड़े भी कुंड में छोड़ देते हैं।

..

5 लाख श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान

मंदिर के प्रधान पुजारी रमेश कुमार पांडेय के अनुसार, इस वर्ष लगभग 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान है। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पांच किलोमीटर लंबी बैरिकेडिंग की गई और सिर्फ एक ही रास्ते से स्नान की व्यवस्था की गई है।

Sunny Valley

लोलार्क षष्ठी का यह मेला न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि इसमें विश्वास और भावनाओं का ऐसा संगम देखने को मिलता है जो काशी की सनातन परंपरा को जीवंत कर देता है।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB