Movie prime
Ad

वाराणसी में गूंजा हिंदू राष्ट्र का जयघोष: कुआर बाजार से नक्तेश्वरी माता मंदिर तक भव्य सनातन धर्म पदयात्रा

निकली विशाल पदयात्रा, हजारों सनातनियों ने हिंदू राष्ट्र और एकता का लिया संकल्प; डम्पी तिवारी ने संभाला नेतृत्व
 

Ad

 
vIRENDRA
WhatsApp Group Join Now

Ad
रिपोर्ट- वीरेंद्र पटेल 

वाराणसी। हिंदुत्व एकता और सनातन धर्म की रक्षा के उद्देश्य से सोमवार को वाराणसी के कुआर बाजार क्षेत्र में “सनातन धर्म हिंदू राष्ट्र पदयात्रा” का भव्य और ऐतिहासिक आयोजन किया गया। पूज्य बागेश्वर धाम सरकार, श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के आशीर्वाद से निकली इस पदयात्रा ने पूरे इलाके का माहौल धार्मिक ऊर्जा और राष्ट्रभक्ति से भर दिया।

Ad
Ad
Ad

दोपहर लगभग 12 बजे काली माता मंदिर से प्रारंभ हुई यह विशाल पदयात्रा नत्थईपुर त्रिमुहानी स्थित नक्तेश्वरी माता मंदिर पर जाकर सम्पन्न हुई। पूरे मार्ग में हजारों भक्तों ने “जय श्री राम”, “भारत माता की जय”, “हिंदू एकता जिंदाबाद” और “हिंदू राष्ट्र अमर रहे” जैसे जोरदार नारों से वातावरण को गूंजा दिया।

Ad

यात्रा के दौरान भक्तों ने एक-दूसरे को मिठाई बांटकर उत्सव जैसा दृश्य प्रस्तुत किया और राहगीरों को भी सनातन धर्म तथा हिंदू राष्ट्र के संकल्प से जुड़ने का संदेश दिया।

vIRENDRA

पदयात्रा का नेतृत्व तिवारी बाबा मिशन समाज सेवा के संस्थापक डम्पी तिवारी ने किया। आयोजन में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—

Ad

* शिवम कुमार चौबे (राष्ट्रीय अध्यक्ष)
* बृजेश मिश्रा (स्वर्ण आर्मी, जिला अध्यक्ष वाराणसी)
* सूरज पांडेय (प्रखर समाजसेवी)
* गौतम मिश्रा
* ग्राम प्रधान विनोद पांडेय
* मनोज पांडेय
* विनोद तिवारी
  साथ ही क्षेत्र के अनेक सामाजिक संगठन, युवा शक्ति और सैकड़ों गणमान्य लोग शामिल हुए।

आयोजकों ने अपील की कि सनातनी समाज हिंदू एकता और राष्ट्र की अखंडता के लिए ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले। पूरे आयोजन में स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए, जिसके चलते कार्यक्रम शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से सम्पन्न हुआ।

यह पदयात्रा केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण और हिंदू एकता का मजबूत संदेश बनकर सामने आई है। वाराणसी में पूरे दिन यही गूंज रहा था-“अब हिंदू राष्ट्र का सपना दूर नहीं!”
 

 
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB