Movie prime

चैत्र नवरात्र का तीसरा दिन: माता चंद्रघंटा के दर्शन का विधान, माता के दर्शन से मिलती है सुख -समृद्धि

Ad

 
Chaandrghnta
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी। वासंतिक नवरात्र की तृतीया तिथि पर सौभाग्य गौरी के दर्शन का विधान है। वहीं शक्ति के उपासक नवत्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा के दर्शन पूजन करते हैं। ऐसे में माता चंद्रघंटा और सौभाग्य गौरी के दर्शन-पूजन के लिए भोर से ही श्रद्धालु कतारबद्ध हैं, माता की मंगला आरती से ही उनके दर्शन कर निहाल हो रहे हैं।

Ad

BNS

वहीं मान्यता है कि माता के दर्शन मात्र से सुख समृद्धि मिलती हैं। मंदिर क्षेत्र में माता के जयकारे गूंज रहे हैं। बता दें कि सौभाग्य गौरी का विग्रह विश्वनाथ मंदिर के पास ज्ञानवापी स्थित सत्यनारायण मंदिर परिसर में प्रतिष्ठित है। वहीं माता चंद्रघंटा का मंदिर चौक स्थित चंद्रघंटा गली में स्थित है।

Ad

देवी के इस स्वरूप के दर्शन से व्यक्ति के जीवन में सौभाग्य की वृद्धि होती है। कहते हैं 108 दिन लगातार देवी के दर्शन से मनोरथ विशेष अवश्य पूर्ण होता है।

Navneeta

नवरात्र के मौके पर मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया और संवारा गया  है। मंदिर परिसर में निर्माण के बाद भी सौभाग्य गौरी और माता चंद्रघंटा की मान्यता की वजह से वहां लोगों की आस्था बनी हुई है। ऐसा कहा जाता है कि उनके दर्शन मात्र से मानव जीवन में सौभाग्य का आगमन होता है और जीवन सफल हो जाता है।

Ad
Ad

Ad