Movie prime

Chaitra Navaratri 2025 : चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन है श्रृंगार गौरी के दर्शन का विधान, साल में एक दिन होता है दर्शन

Ad

 
shringar
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी। चैत्र नवरात्र के चौथे और पांचवे दिन वाराणसी में गौरी स्वरूप मां श्रृंगार गौरी के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं भारी भीड़ माता के दरबार में उमड़ रही है। वहीं शक्ति के उपासक दुर्गा स्वरूपा मां कूष्मांडा के दरबार में भी भक्त शीष नवाकर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे है। दोनों ही मंदिरों में दर्शन का सिलसिला भोर से ही शुरू है। वहीं भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए।

Ad

kiushmanda devi

BNS

बता दें कि श्रृंगार गौरी का मंदिर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर व ज्ञानवापी मस्जिद के पीछे ईशान कोण में स्थित है। श्रृंगार गौरी का दर्शन-पूजन वर्ष भर में सिर्फ एक दिन वह भी वासंतिक नवरात्र में ही होता है। माता रानी का विग्रह ज्ञानवापी परिसर स्थित दीवार के ताखे में है। 

Ad

वहीं शक्ति के उपासक दुर्गाकुंड स्थित कूष्मांडा देवी के दर्शन-पूजन कर रहे है। इनके दर्शन से मनवांछित मनोकामना की पूर्ति होती है।

Navneeta

Ad

Ad