chaitra Navratri 2025: माँ विंध्यवासिनी धाम की सुरक्षा में लगाई गई एटीएस, गर्भगृह प्रवेश पर रोक
जोन और सेक्टर में बांटा गया मेला क्षेत्र




यूपी,भदैनी मिरर। चैत्र नवरात्र 2025 (chaitra Navratri 2025) इस वर्ष 30 मार्च से 7 मार्च तक होगा. इन दिनों में माँ के 9 स्वरूपों की आराधना होगी. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन तैयारियां पूरी कर ली है. मिर्जापुर के विश्वप्रसिद्ध माँ विंध्यवासिनी धाम (Maa Vindhyavasini Dham) पर सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था (security arrangements) किया गया है. इस बार धाम की सुरक्षा एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) के हवाले रहेगी. शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा और जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन ने विंध्याचल, कालीखोह और अष्टभुजी ड्यूटी में तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया. सम्पूर्ण मेला व्यवस्था के नोडल अधिकारी नितेश सिंह (अपर पुलिस अधीक्षक नगर, मीरजापुर) को बनाया गया है.

जोन और सेक्टर में बांटा गया मेला क्षेत्र
एसएसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि 9 दिन तक चलने वाले मेला में जनपद के अलावा बाहर के जनपदों से फोर्स की ड्यूटी लगाई गई है. पूरा मेला सीसी कैमरे के जद में होगा. ड्रोन से भी निगरानी की जायेगी. मेला सुरक्षा में अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पूरे मेला क्षेत्र को 3 सुपर जोन, 10 जोन एवं 21 सेक्टर जोन में बांटा गया है. सभी जोन और सेक्टर का जिम्मा राजपत्रित अधिकारियों को दी गई है, जो ड्यूटी प्वॉइंट पर ही चेक और अपने-अपने स्तर पर जरुरत पड़ने पर ब्रीफिंग करते रहेंगे.

गर्भगृह में प्रवेश पर रोक
जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन ने बताया कि मां विन्ध्यवासिनी देवी के गर्भगृह में चरण छूने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह प्रतिबंध वीआईपी व्यक्तियों पर भी लागू किया गया है. साथ ही साथ पंडों, नाईयों और सफाईकर्मी के लिए ड्रेस कोड में रहने के आदेश दिए गए हैं. दुकानदारों और वाहन स्टैंडों पर रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए गए हैं. नौ दिन तक चलने वाले मेले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिला प्रशासन ने मेला की मुकम्मल व्यवस्था कर लेने का दावा किया है. नगर मजिस्ट्रेट वी के उपाध्याय को मेला अधिकारी बनाया गया है जबकि अपर जिला मजिस्ट्रेट एस पी शुक्ल सुपर मजिस्ट्रेट होंगे. इस दौरान ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को चैत्र नवरात्र मेला विन्ध्याचल-2025 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की शपथ दिलाई गयी.

चैत्र नवरात्र मेला को निर्बाध एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, निरीक्षक, उप-निरीक्षक, पुरूष/महिला मुख्य आरक्षी व आरक्षी स्तर के पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण की विभिन्न प्वाइंटो पर भारी संख्या में ड्यूटी लगायी गयी हैं तथा उक्त के अतिरिक्त यातायात पुलिस, फायर मैन, पीएसी(फ्लड कंपनी),एसडीआरएफ, गुण्डा दमन दल, आरएएफ, एन्टी चैन स्नैचर स्क्वाड, फायर टेन्डर, क्रेन, एचएचएमडी/डीएफएमडी, सीसीटीवी व ड्रोन कैमरा तथा पर्याप्त संख्या में होमगार्ड/पीआरडी व पीएसी बल का डिप्लायमेंट किया गया है.

