
वाराणसी के कालभैरव मंदिर में हरियाली श्रृंगार, फूल-पत्तियों से सजा बाबा का दरबार
भोर में मंगला आरती के बाद खुले बाबा के पट, हरियाली श्रृंगार दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, बारिश ने बढ़ाया आस्था का सौंदर्य

Updated: Jul 17, 2025, 00:04 IST

WhatsApp Group
Join Now


वाराणसी, भदैनी मिरर। बुधवार को बाबा कालभैरव मंदिर में श्रद्धा और हरियाली का अनुपम संगम देखने को मिला। अवसर था हरियाली श्रृंगार का, जब बाबा कालभैरव का दरबार हरे पत्तों, मौसमी फलों और रंग-बिरंगे फूलों से विशेष रूप से सजाया गया।


भोर में मंगला आरती के बाद बाबा के पट खोले गए और उनके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

श्रद्धालुओं का उत्साह तब और भी बढ़ गया जब सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने वातावरण को और पावन कर दिया। मंदिर से जुड़े पंडित रुद्राक्ष ने बताया कि बाबा का श्रृंगार मेवा, फल, रजनीगंधा, तुलसी और अन्य हरे पत्तों से किया गया। मंच और मंदिर प्रांगण को हरियाली की छटा से भर दिया गया था।



श्रृंगार के साथ-साथ मंदिर परिसर में भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया। शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक बाबा का प्रसाद भक्तों के बीच वितरित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
श्रद्धालुओं का मानना है कि हरियाली तीज के आस-पास इस तरह का श्रृंगार बाबा की कृपा को आकर्षित करता है और पर्यावरण के प्रति सम्मान भी दर्शाता है।


बारिश के बीच श्रद्धालुओं ने भीगते हुए दर्शन किए, और बाबा से परिवार में सुख-समृद्धि व आरोग्यता की कामना की।
इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्ति गीतों का गायन, श्रद्धालुओं की भागीदारी और शांतिपूर्ण दर्शन व्यवस्था ने आयोजन को विशेष बना दिया।


