Movie prime
Ad

अन्नकूट पर्व: विविध व्यंजनों से सजे काशी के देवालय, अन्नपूर्णा मंदिर में 511 कुंतल मिष्ठान्न का लगा भोग

काशी विश्वनाथ मंदिर में लड्डूओं से बना शिवालय आकर्षण का केन्द्र रहा 

Ad

 
श्री काशी विश्वनाथ अन्नकूट
WhatsApp Group Join Now

Ad
वाराणसी। काशी के सभी छोटे-बड़े देवालयों में अन्नकूट का पर्व बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। आस्थावानों के लिए मुख्य केंद्र काशी विश्वनाथ मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर रहा। काशी विश्वनाथ मंदिर में लड्डुओं का शिवालय विशेष आकर्षण रहा तो अन्नपूर्णा मंदिर की हर दीवार, हर आला लड्डूमय दिखाई दे रहा था। 
बाबा विश्वनाथ
विश्वनाथ की झांकी देखी, पाया अन्नपूर्णा का भोग 
काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों को अन्नकूट की झांकी के दर्शन मिले तो अन्नपूर्णा मंदिर में दोपहर 12 बजे से प्रसाद का वितरण किया गया। अन्नपूर्णा मंदिर में 511 कुंतल मिष्ठान्न का भोग देवी को लगाया गया। अन्नकूट पर काशी विश्वनाथ मंदिर में लड्डुओं का शिवालय बनाया गया। मुख्य परिसर में प्रतिष्ठित देवी-देवताओं के कक्ष में भी अन्नकूट की झांकी सजाई गई। बुधवार को मां अन्नपूर्णा के स्वर्ण विग्रह के दर्शन को अपार जनसमुदाय उमड़ा। पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे माता की भोग आरती हुई।
Ad
Ad
Ad
माता अन्नपूर्णा जय मां अन्नपूर्णा

पंगत में परोसा गया भोग 

अन्नपूर्णा मंदिर में भक्तों को शाम 5 बजे तक पांत में बैठाकर प्रसाद ग्रहण कराया गया। मां के मंदिर में सेवा देने वालों की भी कतार रही। अन्नपूर्णा मंदिर के अन्य देवालयों में भी छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। शहर के नामी गिरानी चिकित्सक, साहित्यकार, सामाजसेवी और धर्माचार्य मां के दरबार में सेवादान करने पहुंचे थे। अन्नपूर्णा मंदिर के अन्नक्षेत्र में दक्षिण भारतीय भक्तों की कतार सुबह 10 बजे से ही लगी रही।
Ad
कालिका माता मंदिर
घरों की रसोई के भोग से सजा अन्नकूट धर्मसंघ 
(दुर्गाकुंड) परिसर में स्थित मणि मंदिर में प्रतिष्ठित द्वादश ज्योतिर्लिंगों का अन्नकूट घर के रसोई में बने भोग से सजाया गया। सैकड़ों परिवारों ने सूखा भोग बना कर जमा किया था। पहली बार काशी के किसी देवालय में घरों की रसोईं में पका भोग अर्पित किया गया। मणिमंदिर के 11 मन लड्डुओं से बना शिवालय आर्कषण का केंद्र रहा।
Ad
हनुमान जी
इन मंदिरों में सजी झांकी 
लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर, दुर्गाकुंड स्थित माता कूष्मांडा, मछोदरी स्थित स्वामी नारायण मंदिर, अक्षयवट हनुमान मंदिर, दशाश्वमेध स्थित शीतला माता मंदिर, कालिका गली स्थित कालरात्रि मंदिर सहित अन्य देवालयों में में अन्नकूट महोत्सव की झांकी सजाई गई।
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB