Home वाराणसी वाराणसी के सभी तहसील और विकास खंड मुख्यालयों का होगा सोलराइजेसन, होगी वित्तीय बचत

वाराणसी के सभी तहसील और विकास खंड मुख्यालयों का होगा सोलराइजेसन, होगी वित्तीय बचत

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के विशेष प्रयास से यूपी नेडा विभाग द्वारा जनपद के सभी विकास खण्ड, पैक हाउस और तहसील के भवनों का सोलराइजेसन किये जाने का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए कार्यादेश जारी कर दिया गया है. जल्द की संबंधित फर्म द्वारा सभी भवनों पर सोलर रूफटॉप लगा दिया जाएगा. जिससे वर्तमान में आ रही विद्युत बिल में काफी बचत होगी “पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” के अतिरिक्त जनपद के सभी सरकारी भवनों पर सोलर रूफटॉप लगाए जाने हेतु सभी विभागों से प्रस्ताव उपलब्ध कराए जाने के लिए कहा गया है.

Ad Image
Ad Image

जिसमें 25 किलोवॉट से कम विद्युत कनेक्शन वाले भवनों को कैपेक्स और 25 किलोवॉट से अधिक विद्युत कनेक्शन वाले भवनों को रेस्को मोड़ में सोलर लगाए जाने का प्रयास मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया जा रहा है. इस प्रकार सभी विभाग सूर्य की रोशनी से बिजली पैदा कर पर्यावरण की रक्षा करेंगे ही साथ ही वित्तीय बचत भी होगी.

Ad Image
Ad Image

बता दें, कई सरकारी भवन जैसे कमिश्नरी, विकास भवन, कलेक्ट्रेट, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, बीएचयू मालवीय भवन आदि पर बड़े सोलर संयंत्र कार्य कर रहे हैं, जिससे बिजली की बचत हो रही है. तहसील राजातालाब पुरानी बिल्डिंग 7.5 किलोवॉट, नई बिल्डिंग 5 किलोवॉट, तहसील सदर 15 किलोवॉट, तहसील पिंडरा 45 किलोवॉट विद्युत भार होने के कारण रेस्को मोड़ में लगाए जाने की कार्यवाही गतिमान है और अन्य तहसीलों पर सोलर रूफटॉप लगाए जाने का कार्य चल रहा है. इसी प्रकार विकास खण्ड सेवापुरी 15 किलोवॉट, चिरईगांव 5 किलोवॉट, अराजीलाईन 15 किलोवाट, बड़ागांव 13 किलोवॉट, पिंडरा 11 किलोवॉट, काशी विद्यापीठ 4 किलोवॉट, चोलापुर 5 किलोवॉट तथा विकास खण्ड हरहुवा 5 किलोवॉट का सोलर रूफटॉप लगाए जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.

Ad Image
Ad Image

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment