Home यूपी शाहजहांपुर: वन स्टॉप सेंटर से फरार हुईं छह नाबालिग, पुलिस ने 15 किलोमीटर दूर से किया सुरक्षित बरामद

शाहजहांपुर: वन स्टॉप सेंटर से फरार हुईं छह नाबालिग, पुलिस ने 15 किलोमीटर दूर से किया सुरक्षित बरामद

by Ankita Yadav
0 comments

शाहजहांपुर जिले के चौक कोतवाली क्षेत्र के नवादा इंदेपुर स्थित वन स्टॉप सेंटर में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। जिला महिला कल्याण विभाग की लापरवाही के कारण छह नाबालिग लड़कियां सेंटर से फरार हो गईं। इन नाबालिगों ने कमरे के पीछे खिड़की के सरियों को टेढ़ा कर दुपट्टों से रस्सी बनाई और खिड़की के सहारे नीचे उतर कर भागने में सफल रहीं।

Ad Image
Ad Image

कैसे हुई घटना?

कर्मचारियों की नजर से बचते हुए लड़कियों ने दुपट्टों को जोड़कर लंबी रस्सी बनाई और इसे खिड़की में बांधकर बाहर कूद गईं। घटना की जानकारी मिलते ही वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारी सक्रिय हुए और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस बल के साथ एसपी सिटी संजय कुमार मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया।

Ad Image

पुलिस ने सभी को सुरक्षित किया बरामद

Ad Image

घटना के बाद आसपास के थानों में सूचना प्रसारित की गई। गनीमत रही कि पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सभी नाबालिगों को कांट थाना क्षेत्र से, जो सेंटर से करीब 15 किलोमीटर दूर था, सुरक्षित बरामद कर लिया।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

क्या है नाबालिगों के भागने का कारण?

वन स्टॉप सेंटर पर वापस लाए जाने के बाद सभी नाबालिगों से पूछताछ की गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा के अनुसार, सभी के भागने के पीछे अलग-अलग कारण हैं। कुछ नाबालिग लंबे समय से सेंटर में थीं, जबकि कुछ हाल ही में लाई गई थीं।

Ad Image
Ad Image

लापरवाही पर होगी कार्रवाई

जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा, “हम सेंटर की सुरक्षा को और मजबूत करेंगे और यह पता लगाया जाएगा कि किसकी लापरवाही के कारण यह घटना हुई। खिड़की के लोहे के सरिए टेढ़े पाए गए हैं, और इसी का इस्तेमाल फरारी के लिए किया गया।”

Ad Image

वन स्टॉप सेंटर जैसे संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा में चूक गंभीर चिंता का विषय है। प्रशासन ने सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर इसे और पुख्ता करने का आश्वासन दिया है।

Social Share

You may also like

Leave a Comment