शाहजहांपुर जिले के चौक कोतवाली क्षेत्र के नवादा इंदेपुर स्थित वन स्टॉप सेंटर में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। जिला महिला कल्याण विभाग की लापरवाही के कारण छह नाबालिग लड़कियां सेंटर से फरार हो गईं। इन नाबालिगों ने कमरे के पीछे खिड़की के सरियों को टेढ़ा कर दुपट्टों से रस्सी बनाई और खिड़की के सहारे नीचे उतर कर भागने में सफल रहीं।


कैसे हुई घटना?
कर्मचारियों की नजर से बचते हुए लड़कियों ने दुपट्टों को जोड़कर लंबी रस्सी बनाई और इसे खिड़की में बांधकर बाहर कूद गईं। घटना की जानकारी मिलते ही वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारी सक्रिय हुए और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस बल के साथ एसपी सिटी संजय कुमार मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया।

पुलिस ने सभी को सुरक्षित किया बरामद

घटना के बाद आसपास के थानों में सूचना प्रसारित की गई। गनीमत रही कि पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सभी नाबालिगों को कांट थाना क्षेत्र से, जो सेंटर से करीब 15 किलोमीटर दूर था, सुरक्षित बरामद कर लिया।



क्या है नाबालिगों के भागने का कारण?
वन स्टॉप सेंटर पर वापस लाए जाने के बाद सभी नाबालिगों से पूछताछ की गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा के अनुसार, सभी के भागने के पीछे अलग-अलग कारण हैं। कुछ नाबालिग लंबे समय से सेंटर में थीं, जबकि कुछ हाल ही में लाई गई थीं।


लापरवाही पर होगी कार्रवाई
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा, “हम सेंटर की सुरक्षा को और मजबूत करेंगे और यह पता लगाया जाएगा कि किसकी लापरवाही के कारण यह घटना हुई। खिड़की के लोहे के सरिए टेढ़े पाए गए हैं, और इसी का इस्तेमाल फरारी के लिए किया गया।”

वन स्टॉप सेंटर जैसे संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा में चूक गंभीर चिंता का विषय है। प्रशासन ने सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर इसे और पुख्ता करने का आश्वासन दिया है।