Home यूपी शिवपाल यादव ने किया ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ का विरोध, INDIA गठबंधन को लेकर कही ये बड़ी बात

शिवपाल यादव ने किया ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ का विरोध, INDIA गठबंधन को लेकर कही ये बड़ी बात

by Ankita Yadav
0 comments

कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव शनिवार को कानपुर पहुंचे। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ‘एक देश, एक चुनाव’ के मुद्दे पर सपा के रुख को स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी इसका विरोध कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि अल्पमत की सरकार बनती है, तो क्या उस स्थिति में चुनाव नहीं होंगे? शिवपाल ने इसे भाजपा की चाल बताते हुए कहा, “यदि सरकारें काम करना चाहें, तो विकास कार्य कभी नहीं रुकते।”

Ad Image
Ad Image

चुनाव में गड़बड़ी का आरोप, भाजपा पर निशाना

शिवपाल यादव ने भाजपा पर चुनाव में बेईमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कानपुर की जनता ने नसीम सोलंकी को जिताकर एक बड़ी मिसाल पेश की। उन्होंने कहा, हर कोई जानता है कि नसीम सोलंकी किस तरह जीतीं। चुनाव आयोग भले ही शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की कोशिश करता हो, लेकिन भाजपा उपचुनाव में मतदान को रोकने का प्रयास करती है।”

Ad Image

‘इंडिया गठबंधन से डरी हुई है सरकार’

Ad Image

इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर पूछे गए सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि राहुल गांधी अपनी पार्टी के नेता हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा इंडिया गठबंधन और पीडीए (पिछड़ा-दलित-आदिवासी) से डरी हुई है। शिवपाल ने भरोसा जताया कि 2027 तक गठबंधन मजबूती से चलेगा। उन्होंने कहा, भाजपा षड्यंत्र करती रहेगी, लेकिन हम सब मिलकर इनसे लड़ेंगे।

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment