कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव शनिवार को कानपुर पहुंचे। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ‘एक देश, एक चुनाव’ के मुद्दे पर सपा के रुख को स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी इसका विरोध कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि अल्पमत की सरकार बनती है, तो क्या उस स्थिति में चुनाव नहीं होंगे? शिवपाल ने इसे भाजपा की चाल बताते हुए कहा, “यदि सरकारें काम करना चाहें, तो विकास कार्य कभी नहीं रुकते।”
चुनाव में गड़बड़ी का आरोप, भाजपा पर निशाना
शिवपाल यादव ने भाजपा पर चुनाव में बेईमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कानपुर की जनता ने नसीम सोलंकी को जिताकर एक बड़ी मिसाल पेश की। उन्होंने कहा, हर कोई जानता है कि नसीम सोलंकी किस तरह जीतीं। चुनाव आयोग भले ही शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की कोशिश करता हो, लेकिन भाजपा उपचुनाव में मतदान को रोकने का प्रयास करती है।”
‘इंडिया गठबंधन से डरी हुई है सरकार’
इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर पूछे गए सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि राहुल गांधी अपनी पार्टी के नेता हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा इंडिया गठबंधन और पीडीए (पिछड़ा-दलित-आदिवासी) से डरी हुई है। शिवपाल ने भरोसा जताया कि 2027 तक गठबंधन मजबूती से चलेगा। उन्होंने कहा, भाजपा षड्यंत्र करती रहेगी, लेकिन हम सब मिलकर इनसे लड़ेंगे।