11
दिल्ली, भदैनी मिरर। दिल्ली के यूपी भवन में PAC जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है. सूचना मिलते ही यूपी भवन में हड़कंप मच गया. दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन के साथ ही अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यूपी भवन में एक पीएसी का जवान सुरक्षा में तैनात था. शुक्रवार को वह अचानक लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार दी. जवान की पहचान अभी साफ नहीं हो पाई है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. आत्महत्या के कारणों का पुलिस पता कर रही है.