वाराणसी, भदैनी मिरर। दी बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव का परिणाम रविवार शाम आ गया. अध्यक्ष पद सात प्रत्याशियों को पीछे छोड़ते हुए सतीश कुमार तिवारी निर्वाचित हुए. वह अपने प्रतिद्वंदी अरविंद कुमार राय को 729 मतों से हराया. सतीश कुमार तिवारी को 1470 मत मिले तो अरविंद कुमार राय को 941 वोट मिला है. तीसरे नंबर पर अजय विक्रम सिंह रहे जिन्हें 789 अधिवक्ताओं ने अपना मत दिया.
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर हुई. कृष्णकांत दीक्षित निर्वाचित हुए तो उन्हें ओम प्रकाश ने जबरदस्त टक्कर दी. कृष्णकांत को 1293 तो ओम प्रकाश को 1223 मत मिले. ओमशंकर मात्र 70 वोट से पीछे रहे गए. महामंत्री पद पर शशांक कुमार श्रीवास्तव 1826 वोट पाकर विजयी हुए तो दूसरे स्थान 765 वोट पाकर सुधांशु मिश्रा रहे, तीसरे स्थान पर रोहित कुमार मौर्य को 639 वोट मिले.
उपाध्यक्ष पद पर राघवेंद्र नारायण दूबे निर्वाचित हुए. उन्होंने 121 वोटों से सतीश कुमार यादव को हराया. राघवेंद्र को 1204 तो सतीश कुमार यादव को 1083 वोट मिले. तीसरे स्थान पर 788 वोट पाकर राहुल श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहे.
कोषाध्यक्ष पद पर दिलीप कुमार श्रीवास्तव 2428 वोट पाकर निर्वाचित हुए है. दूसरे स्थान पर प्रेम शंकर चौहान को 1369 वोट मिला.
संयुक्त सचिव (प्रशासन) पर शैलेंद्र कुमार सिंह 1565 मत पाकर निर्वाचित हुए, दूसरे स्थान पर 1348 वोट पाकर चंद्रशेखर तिवारी रहे, तीसरे स्थान संदीप कुमार मौर्य 998 वोट मिले.
संयुक्त सचिव (प्रशासन व पुस्तकालय) पद पर जितेंद्र प्रसाद निर्वाचित हुए. इन्हें 1385 वोट मिले, तो अजय कुमार वर्मा को 1266 और सुशील कुमार को 1182 वोट मिले.