Home अध्यातम फर्जी शादी करवाने वाले इनामिया को सारनाथ पुलिस ने किया अरेस्ट, डरा-धमकाकर वसूल लिए थे पैसे

फर्जी शादी करवाने वाले इनामिया को सारनाथ पुलिस ने किया अरेस्ट, डरा-धमकाकर वसूल लिए थे पैसे

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। फर्जी शादी करवाने वाले फरार इनामिया को सारनाथ पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. रुपए 25 हजार के इनामिया विजय कुमार को सारनाथ पुलिस (Sarnath Police) ने रानीपुर (मंडुवाडीह) से पकड़ा है. विजय कुमार बनारस सहित आसपास के जनपदों में ऐसे ही शादी करवाता है. इसके खिलाफ नागौरी (राजस्थान) के रहने वाले वैकेटेश्वर तिवाडी ने सारनाथ थाने में 25 मई वर्ष 2023 को प्राथमिकी दर्ज करवाई थी.

Ad Image
Ad Image

एसीपी सारनाथ डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि वैकेटेश्वर तिवाडी ने जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी उन लोगों को वाराणसी कमिश्नरेट (Varanasi Commissionerate) पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन मुख्य अभियुक्त विजय कुमार फरार चल रहा था. इसके ऊपर ₹25 हजार का इनाम भी घोषित था.

Ad Image
Ad Image

वैकेटेश्वर तिवाडी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि विजय कुमार षडयंत्र कर राजस्थान के लड़कों की शादी यूपी में करवाने का प्रलोभन देता है. वैकेटेश्वर तिवाडी की शादी एक लड़की से विजय ने तय करवाई. वैकेटेश्व तिवाडी अपने मित्रों के साथ उस लड़की को देखने गये थे जहां पर लड़की की मां और कई और वही काम करने वाल महिला मौजूद थी. जिसके बाद विजय ने वैकेटेश्व तिवाडी से शादी करवाने के नाम पर पैसे ले लिया. शादी करवाने के बाद जैसे ही वैकेटेश्व तिवाडी लड़की लेकर राजस्थान जाने लगा, वैसे ही कुछ लोगों ने गाड़ी रुकवाकर वैकेटेश्व तिवाडी को धमकाने लगे. वैकेटेश्व तिवाडी को युवती के अपहरण, यौन शोषण के आरोप में फंसाने की धमकी दी.
डरे सहमे वैकेटेश्व तिवाडी और उनके मित्रों ने व्यवस्था कर विजय कुमार जैन से रुपए 2 लाख 40 हजार ले लिए. जिसमें विजय कुमार जैन ने अकेले ₹ 1.5 लाख ले लिया और बाकी लोगों में बचे पैसे बांट दिए. इस घटना में कुछ पुलिसकर्मी सहित शामिल अन्य लोग पहले ही जेल जा चुके है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment