Varanasi : 12 फरवरी को संत रविदास जन्मोत्सव है. इस अवसर पर काशी के संत रविदास मंदिर में हर वर्ष विशेष आयोजन किया जाता है। इस आयोजन के दौरान मंदिर दर्शन और लंगर सेवा का विशेष आयोजन होता है, जिसमे अक्सर राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय नेता हिस्सा लेते हैं। इसी क्रम में मंदिर प्रबंधन ने पारंपरिक रूप से कई राजनेताओं को निमंत्रण भेजा गया है।
इस वर्ष भी, जन्मोत्सव के मौके पर पीएम मोदी, सीएम योगी, पंजाब के मुख्यमंत्री, कांग्रेस से प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के साथ-साथ बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को भी निमंत्रण भेजा गया है। यह वही प्रतिष्ठित स्थल है, जो जन्मोत्सव के दौरान मिनी पंजाब के रूप में सज जाता है और लाखों श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बन जाता है, जिनमें से कई विदेशों से भी आते हैं।
व्यापक आयोजन की तैयारियां
रविदास जन्मोत्सव के आयोजक, श्रीगुरु रविदास जन्म स्थान पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी केएल सरोवा ने बताया कि इस वर्ष सभी तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं। लंगर व्यवस्था से लेकर टेंटिंग तक की पूरी व्यवस्था कर ली गई है, जिससे आने वाले भक्तों को भोजन और आवास की कोई कमी न हो। साथ ही, इस बार महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए पंडाल का क्षेत्रफल दोगुना बढ़ा दिया गया है।
निमंत्रण जारी, प्रोटोकॉल की प्रतीक्षा
केएल सरोवा ने कहा कि हर वर्ष की तरह, इस वर्ष भी राजनेताओं को निमंत्रण भेजा जाता है, लेकिन अभी तक किसी की उपस्थिति की पुष्टि नहीं हो पाई है। उन्होंने जोड़ा कि आयोजन में जो भी व्यक्ति उपस्थित होगा, उसका हार्दिक स्वागत किया जाएगा।