Home अध्यातम Sakat Chauth 2025 : महादेव की नगरी में त्रिनेत्र रुप में विराजमान है प्रथमेश, अद्भुत है यह 40 खंभों वाला गणेश मंदिर

Sakat Chauth 2025 : महादेव की नगरी में त्रिनेत्र रुप में विराजमान है प्रथमेश, अद्भुत है यह 40 खंभों वाला गणेश मंदिर

by Ankita Yadav
0 comments

Sakat Chauth 2025 : भगवान गणेश, जिन्हें गणपति, लंबोदर, विनायक और बप्पा के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू धर्म में सर्वाधिक पूजनीय देवता माने जाते हैं। कोई भी शुभ कार्य शुरू करने से पहले उनकी पूजा की जाती है। यज्ञ और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों में भी सबसे पहले गणपति का आवाहन होता है। हालांकि गणेश जी के कई मंदिर हैं, आज हम आपको एक विशेष मंदिर के बारे में बताएंगे। मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर जितना लोकप्रिय है, उसी तरह वाराणसी में एक अनूठा और प्रसिद्ध मंदिर है, जिसे “40 खंभों वाला गणेश मंदिर” (40th Pillar Ganesh Temple Varanasi) कहा जाता है। यहां गणेश जी की त्रिनेत्र रूपी प्रतिमा विराजमान है। आइए जानते हैं इस त्रिनेत्र प्रतिमा के पीछे छिपे रहस्य के बारे में।

Ad Image
Ad Image

40th Pillar Ganesh Temple Varanasi : खंभों वाले गणेश मंदिर का रहस्य

वाराणसी के लोहटिया क्षेत्र में स्थित यह गणेश मंदिर भगवान गणेश को समर्पित है, जहां उनकी त्रिनेत्र रूपी स्वयंभू प्रतिमा स्थापित है। इस प्रतिमा को बड़े गणेश जी के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि प्राचीन काल में जब वाराणसी में गंगा के साथ मंदाकिनी नदी भी बहती थी, उसी समय भगवान गणेश की यह त्रिनेत्र प्रतिमा नदी से प्रकट हुई थी। जिस दिन यह प्रतिमा मिली थी, वह दिन माघ मास की संकष्टी चतुर्थी का था और तभी से यहां प्रतिवर्ष विशाल मेले का आयोजन होता है।

Ad Image

क्यों कहा जाता है इसे 40 खंभों वाला गणेश मंदिर?

Ad Image

त्रिनेत्र प्रतिमा के अलावा, इस मंदिर की एक अन्य विशेषता इसके 40 खंभे हैं। ये खंभे इतनी अनोखी शैली में बने हैं कि यहां आने वाले श्रद्धालु चकित हो जाते हैं। हालांकि इस मंदिर के इतिहास के बारे में बहुत कुछ स्पष्ट नहीं है, लेकिन मान्यता है कि चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की त्रिनेत्र प्रतिमा की पूजा करने से श्रद्धालुओं के जीवन की सभी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं और उनकी इच्छाएं पूरी होती हैं।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

गणेश जी के इस मंदिर की महिमा

वाराणसी के लोहटिया में स्थित इस गणेश मंदिर में देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। यहां भगवान गणेश के साथ उनकी पत्नियां ऋद्धि और सिद्धि भी विराजमान हैं। मान्यता है कि त्रिनेत्र गणेश की पूजा से व्यक्ति को शुभ लाभ के साथ ऋद्धि-सिद्धि की प्राप्ति होती है। खास बात यह है कि मंदिर में गणेश जी की पूजा कपाट बंद होने के बाद ही की जाती है और इसे देखने की अनुमति किसी को नहीं होती।

Ad Image
Ad Image

कहा जाता है कि चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के दर्शन करने से विशेष लाभ मिलता है और भक्तों के जीवन से दुख और कष्ट दूर होते हैं।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment