वाराणसी, भदैनी मिरर। पिछले 12 सालों से स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही साधना फाउंडेशन नूतन वर्ष में अपने स्थापना दिवस पर काशी के 51 स्वैच्छिक रक्तदाताओं को काशी विश्वनाथ ब्लड कमांडो सम्मान 2025 से सम्मानित करेगी. यह जानकारी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ सौरभ मौर्य ने दी.
सौरभ मौर्य ने बताया कि फाउंडेशन स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में संपूर्ण भारत एवं भारत के अलावा अन्य चार देशों में कार्य कर रहा है. साधना फाउंडेशन ने पिछले 12 वर्षों में 200 से भी ज्यादा स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों एवं भारत के 26 राज्यों में 3700 से भी ज्यादा सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर अब तक लगभग 5 लाख से भी ज्यादा लोगों की मदद कर चुका है. उन्होंने बताया कि 13वें स्थापना दिवस पर दो कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें प्रथम कार्यक्रम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का होगा एवं दूसरा कार्यक्रम काशी विश्वनाथ ब्लड कमांडो सम्मान 2025 से काशी के 51 स्वैच्छिक रक्तदाताओं को सम्मानित शामिल है. यह कार्यक्रम कब और कहां होगा इसकी सूचना 26 दिसंबर 2024 तक प्रेस वार्ता कर दी जाएगी.