Home वाराणसी पीएम मोदी के वाराणसी कार्यक्रम को लेकर रुट डायवर्जन लागू

पीएम मोदी के वाराणसी कार्यक्रम को लेकर रुट डायवर्जन लागू

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को वाराणसी पहुंच रहे है. पीएम के आगमन को लेकर कमिश्नरेट वाराणसी की ट्रैफिक पुलिस ने रुट डायवर्जन लागू किया है. डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के देखते हुये मेंहदीगंज कार्यक्रम के दौरान सुबह 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक लागू की जा रही है.

Ad Image
Ad Image

बाहरी जनपद से वाराणसी रिंग रोड होकर जाने वाले वाहनों के लिए निर्देश-

  1. हरहुआ चौराहा से रखीना तक रिंग रोड पूर्णतः बंद रहेगें, सिर्फ रैली से सम्बन्धित वाहन ही जायेगें।
  2. गाजीपुर, मऊ से प्रयागराज की तरफ से जाने वाले सभी प्रकार के बड़े वाहन हरहुआ चौराहा, बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा, बडागांव, कपसेठी, कछुवा चौराहा होते हुये अपने गंतव्य को जायेंगें
  3. सोनभद्र, मिर्जापुर से जौनपुर, गाजीपुर, मऊ की तरफ से जाने वाले सभी प्रकार के बड़े वाहन एनएच होते हुये, टेंगरा मोड़, विश्वसुन्दरी पुल, अखरी, गोहनराराय, राजातालाब, रखौना, कछुवा चौराहा, कपसेठी, बडागोंद बाबतपुर पुलिसचौकी चौराहा, हरहुआ चौराहा, रिंग रोड होते हुये अपने गंतव्य को जायेंगे.

डीसीपी ने बताया कि प्रधानमंत्री मेंहदीगंज कार्यक्रम के बाद पुलिस लाइन हैलीपैड से दशाश्वमेध घाट कार्यक्रम का पुलिस लाइन हैलीपैड, पुलिस लाइन चौराहा, मकबुल आलम रोड, शंकुल भवन, तादीखाना तिराहा, चौकाघाट, लहुराबीर चौराहा, कबीरचौरा, मैदागिन चौराहा से दशाश्वमेध घाट तक जाएंगे. इसके पश्चात श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के उपरांत बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस जायेंगे. पीएम दशाश्वमेध घाट से गौदालिया चौराहा, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, मैदागिन चौराहा, कबीरचौरा, लहुराबीर चौराहा, लाइट सिग्नल चौराहा, लकड़ीमण्डी तिराहा, कैंट फ्लाईओवर, शम्भोमाता मंदिर, लहरतारा ओवरब्रिज, लहरतारा चौराहा, मण्डुवाडीह चौराहा, ककरमत्ता ओवरब्रिज, बीएल डब्ल्यू गेस्ट हाउस पहुंचेंगे.

Ad Image
Ad Image

इस मार्ग पर शाम 5 बजे से 10 बजे तक डायवर्जन लागू रहेगा. पुलिस लाइन चौराहा पुलिस लाइन चौराहा से पाण्डेयपुर या चौकाघाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा. उन सभी वाहन को गोलघर कचहरी चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जहाँ से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

Ad Image
Ad Image

लकडमण्डी तिराहा लकडमण्डी तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को कैंट ओवरब्रिज के ऊपर या चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं दिया जायेगा. उन सभी वाहनों को गोलगड्‌डा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जहों से ये अपने गंतव्य को जा सकेंगें. मैदागिन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गौदोलिया चौराहा या लहुराबीर चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. उन सभी वाहन को विशेश्वरगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जहाँ से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

Ad Image
Ad Image

गोदौलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर या दशाश्वमेध घाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. उन सभी वाहन को सोनारपुरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जहाँ से वह अपने गंतव्य को जा सकेंगे. सोनारपुरा तिराहा से वीवीआईपी रूट पर किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा, सभी वाहन को सोनारपुरा भेलूपुर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.

Ad Image

रामापुरा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गौदोलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उन सभी वाहन को गुरुबाग की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जहाँ से वे अपने गलव्य को जा सकेंगे.

इस दौरान यातायात पुलिस ने आपातकालीन गाड़ियां फायर ब्रिगेड या एंबुलेंस के लिए अनुरोध किया है कि उपरोक्त निर्धारित रूट का प्रयोग न कर वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.

  1. वैकल्पिक मार्ग-
    बाबतपुर एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले एम्बुलेंस वाहन बीएचयू जाने के लिए गिलट बाजार से दाहिने शिवपुर चुंगी, सेंट्रल जेल रोड तिराहा, फुलवरिया ओवरब्रिज, मण्डुवाडीह चौराहा, भिखारीपुर तिराहा, सुन्दरपुर चौराहा, बीएचयू चौराहा होकर बीएचयू जायेगें।
  2. डाफी टोल प्लाजा की तरफ से आने वाले एम्बुलेंस वाहन बीएचयू जाने के लिए अखरी बाईपास, चितईपुर, मिखारीपुर, सुन्दरपुर नरिया मार्ग होकर बीएचयू जायेगें या रामनगर चौक चौराहा, सामनेघाट पुल, ट्रामा सेंटर, होते हुये बीएचयू हॉस्पीटल जा जा सकेंगें.
Social Share

You may also like

Leave a Comment