वाराणसी, भदैनी मिरर। लोकसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पहड़िया मंडी में होगी. जिसको लेकर वाराणसी कमिश्नरेट की यातायात पुलिस ने रुट डायवर्जन लागू किया है. यह डायवर्जन सुबह पांच बजे से मतगणना समाप्ति तक लागू रहेगा. पहाड़िया मंडी मार्ग पर अफसरों, मतगणना में लगे कर्मचारियों, प्रत्याशी, उनके एजेंटों और मीडियाकर्मी के वाहनों को पहड़िया मंडी जाने की छूट रहेगी.
डीसीपी ट्रैफिक ने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है. बताया कि आशापुर चौराहा से आने वाले वाहन चंद्रा चौराहा या सारनाथ भेजे जाएंगे. चंद्रा चौराहा, आरटीओ व अशोका इंस्टीट्यूट तिराहा, पहड़िया चौराहा से मंडी की ओर वाहन नहीं आएंगे. काली माता मंदिर और पुलिस लाइन चौराहा से पहड़िया मंडी जाने वाले मार्ग पर भी प्रतिबंध रहेगा. लालपुर तिराहे से भक्तिनगर, दौलतपुर होकर कालीमाता मंदिर की तरफ जाने वाले वाहन पांडेयपुर चौराहे की ओर जाएंगे.
एंबुलेंस के लिए वैकल्पिक मार्ग
गाजीपुर, मऊ की तरफ से आने वाले एंबुलेंस संदहा रिंग रोड से होते हुए आजमगढ़ अंडरपास से पांडेयपुर होते हुए किसी भी अस्पताल जा सकेंगे।
पार्किंग
मतगणना अधिकारियों, कर्मचारियों, प्रेस एवं मीडियाकर्मी के चार पहिया वाहन गेट नंबर एक से अंदर दाहिनी तरफ खाली मैदान में पार्क होंगे. दो पहिया वाहन तिराहे से सीधे आगे चलकर, पहले दाएं लेन में पार्क होंगे.
मतगणना एजेंट और राजनितिक पार्टियों के प्रतिनिधियों का प्रवेश आवास विकास कॉलोनी के तरफ गेट नंबर तीन से होगा. काली माता मंदिर से बाएं मुड़कर आवास विकास के खाली मैदान में वाहन पार्क करेंगे.