Home वाराणसी लोकसभा चुनाव: मतगणना को लेकर रुट डायवर्जन लागू

लोकसभा चुनाव: मतगणना को लेकर रुट डायवर्जन लागू

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। लोकसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पहड़िया मंडी में होगी. जिसको लेकर वाराणसी कमिश्नरेट की यातायात पुलिस ने रुट डायवर्जन लागू किया है. यह डायवर्जन सुबह पांच बजे से मतगणना समाप्ति तक लागू रहेगा. पहाड़िया मंडी मार्ग पर अफसरों, मतगणना में लगे कर्मचारियों, प्रत्याशी, उनके एजेंटों और मीडियाकर्मी के वाहनों को पहड़िया मंडी जाने की छूट रहेगी.

Ad Image
Ad Image

डीसीपी ट्रैफिक ने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है. बताया कि आशापुर चौराहा से आने वाले वाहन चंद्रा चौराहा या सारनाथ भेजे जाएंगे. चंद्रा चौराहा, आरटीओ व अशोका इंस्टीट्यूट तिराहा, पहड़िया चौराहा से मंडी की ओर वाहन नहीं आएंगे. काली माता मंदिर और पुलिस लाइन चौराहा से पहड़िया मंडी जाने वाले मार्ग पर भी प्रतिबंध रहेगा. लालपुर तिराहे से भक्तिनगर, दौलतपुर होकर कालीमाता मंदिर की तरफ जाने वाले वाहन पांडेयपुर चौराहे की ओर जाएंगे.

Ad Image

एंबुलेंस के लिए वैकल्पिक मार्ग

Ad Image

गाजीपुर, मऊ की तरफ से आने वाले एंबुलेंस संदहा रिंग रोड से होते हुए आजमगढ़ अंडरपास से पांडेयपुर होते हुए किसी भी अस्पताल जा सकेंगे।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

पार्किंग

मतगणना अधिकारियों, कर्मचारियों, प्रेस एवं मीडियाकर्मी के चार पहिया वाहन गेट नंबर एक से अंदर दाहिनी तरफ खाली मैदान में पार्क होंगे. दो पहिया वाहन तिराहे से सीधे आगे चलकर, पहले दाएं लेन में पार्क होंगे.

Ad Image
Ad Image

मतगणना एजेंट और राजनितिक पार्टियों के प्रतिनिधियों का प्रवेश आवास विकास कॉलोनी के तरफ गेट नंबर तीन से होगा. काली माता मंदिर से बाएं मुड़कर आवास विकास के खाली मैदान में वाहन पार्क करेंगे.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment