वाराणसी, भदैनी मिरर। 807 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हो रहे रोपवे योजना का जल्द ही ट्रायल रन होगा. सुरक्षा ऑडिट के बाद स्विटजरलैंड के विशेषज्ञों की देखरेख में ट्रॉली का लोड बढ़ाकर सुरक्षा जांची जाएगी. इस योजना के शुरु होने के बाद कैंट से लेकर गोदौलिया तक की 3.85 किलो मीटर की दूरी यात्री 16 मिनट में तय कर सकेंगे. इस योजना में सुरक्षा के अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन किया जा रहा है.
स्विटजरलैंड के विशेषज्ञ केबल पर एक-एक कर 150 ट्रॉली को सेट करेंगे. बारी-बारी से सभी का मूवमेंट होगा. सुरक्षा के सभी पहलुओं को पास होने के बाद ही इसका संचालन शुरु होगा. इस योजना में उपकरण भी सीधे
स्विटजरलैंड से ही इंपोर्ट हो रहा है. उन उपकरणों का इंस्टॉलेशन भी वहीं के विशेषज्ञ टीमों की देखरेख में हो रहा है. रोपवे के निर्माण में यात्रियों की सुरक्षा और सुगमता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
इन पांच स्थानों पर बनेंगे स्टेशन
रोपवे के लिए कैंट से गोदौलिया तक पांच स्टेशन होंगे. जिसमे कैंट रेलवे स्टेशन, काशी विद्यापीठ, रथयात्रा, गिरजाघर और गोदौलिया चौराहे पर स्टेशन बनकर तैयार होंगे.