Home वाराणसी रोहनिया विधायक ने आदर्श गांव में 190.26 लाख की लागत से 12 परियोजनाओं का भूमि पूजन किया, जनता को दी विकास कार्यों की जानकारी

रोहनिया विधायक ने आदर्श गांव में 190.26 लाख की लागत से 12 परियोजनाओं का भूमि पूजन किया, जनता को दी विकास कार्यों की जानकारी

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। आराजी लाइन विकासखंड स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए आदर्श गांव परमपुर में शुक्रवार को 190.26 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत 12 परियोजनाओं के तहत 21 कार्यों का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने विकास योजनाओं का शुभारंभ किया और सरकार की ओर से चलाए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।

Ad Image
Ad Image

इन कार्यों को मिलेगा प्रोत्साहन

सीएसआर योजना के तहत इन विकास कार्यों में इंटरलॉकिंग, जल निकासी, प्रवेश द्वार, एमडीएम शेड, फिल्टर चैंबर, आंगनबाड़ी केंद्र, डिजिटल लाइब्रेरी, एसएचजी भवन, बच्चों के पार्क के लिए उपकरण, और स्टील डस्टबिन शामिल हैं। कुल 12 परियोजनाओं के तहत 21 अलग-अलग कार्य किए जाएंगे।

Ad Image

अधिकारियों ने साझा की जानकारी

Ad Image

अवर अभियंता सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि इन परियोजनाओं का उद्देश्य गांव को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि सभी कार्य तय समय सीमा में पूरे किए जाएंगे, जिससे स्थानीय लोगों को सुविधाएं जल्द मिलेंगी।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

भूमि पूजन कार्यक्रम में ग्राम प्रधान राहुल राज, अपना दल (एस) के जिला अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र सिंह पटेल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मानस सिंह, सहायक अभियंता मयंक चौधरी, अभियंता अक्षय पटेल, ठेकेदार विजय कुमार मौर्य, अमित जायसवाल और विधानसभा अध्यक्ष बसंत लाल पटेल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Ad Image
Ad Image

रोहनिया विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि ये विकास कार्य गांव को आत्मनिर्भर और उन्नत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने गांववासियों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर संभव प्रयास कर रही है ताकि सभी क्षेत्रों में समग्र विकास हो सके।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment