वाराणसी, भदैनी मिरर। आराजी लाइन विकासखंड स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए आदर्श गांव परमपुर में शुक्रवार को 190.26 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत 12 परियोजनाओं के तहत 21 कार्यों का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने विकास योजनाओं का शुभारंभ किया और सरकार की ओर से चलाए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।



इन कार्यों को मिलेगा प्रोत्साहन
सीएसआर योजना के तहत इन विकास कार्यों में इंटरलॉकिंग, जल निकासी, प्रवेश द्वार, एमडीएम शेड, फिल्टर चैंबर, आंगनबाड़ी केंद्र, डिजिटल लाइब्रेरी, एसएचजी भवन, बच्चों के पार्क के लिए उपकरण, और स्टील डस्टबिन शामिल हैं। कुल 12 परियोजनाओं के तहत 21 अलग-अलग कार्य किए जाएंगे।

अधिकारियों ने साझा की जानकारी

अवर अभियंता सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि इन परियोजनाओं का उद्देश्य गांव को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि सभी कार्य तय समय सीमा में पूरे किए जाएंगे, जिससे स्थानीय लोगों को सुविधाएं जल्द मिलेंगी।





भूमि पूजन कार्यक्रम में ग्राम प्रधान राहुल राज, अपना दल (एस) के जिला अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र सिंह पटेल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मानस सिंह, सहायक अभियंता मयंक चौधरी, अभियंता अक्षय पटेल, ठेकेदार विजय कुमार मौर्य, अमित जायसवाल और विधानसभा अध्यक्ष बसंत लाल पटेल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


रोहनिया विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि ये विकास कार्य गांव को आत्मनिर्भर और उन्नत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने गांववासियों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर संभव प्रयास कर रही है ताकि सभी क्षेत्रों में समग्र विकास हो सके।
