वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रयागराज से यात्रियों को लेकर निकली रोडवेज बस लहरतारा (मंडुवाडीह) के समीप एक पेड़ से टकरा गई. बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है. बस की टक्कर से पेड़ धराशाही हो गया. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी गोमती चंद्रकांत मीणा, एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा, मंडुवाडीह इंस्पेक्टर भरत उपाध्याय, लहरतारा चौकी प्रभारी पहुंच मामले की जांच के साथ ही बाधित यातायात को सुचारू करवाया. वहीं, चालक को बेहोशी के हालत में अस्पताल भिजवाया गया.
विजय नगर (झूंसी) प्रयागराज निवासी आलोक कुमार तिवारी बस से करीब 21 यात्रियों को लेकर वाराणसी आ रहे थे. शनिवार सुबह करीब सवा 10 बजे लहरतारा के समीप जैसे ही बस पहुंची तभी अचानक चालक आलोक तिवारी मूर्छित हो गया और उसने अपना नियंत्रण खो दिया. बस अनियंत्रित हो इधर-उधर घूमने लगी तो हड़बड़ी में बस कंडक्टर ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया. जिससे बस रफ्तार के साथ एक महिला को रौंदते हुए लहरतारा के समीप स्थित एक नीम के पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में 25 वर्षीया महिला की मौत हो गयी. फूलवरिया के सरैया गांव की रहने वाली मृत महिला का नाम लक्ष्मी सिंह बताया गया है. उसकी शादी जौनपुर में हुई थी लेकिन किसी कारणवश वह अपने दो बच्चों के साथ फूलवरिया में रह रही थी. वह महमूरगंज स्थित एक कपड़े की दुकान पर काम करती थी. वह आज सुबह भी दुकान जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया. वहीं पेड़ बस की टक्कर से धराशायी हो गया.
यह संयोग था कि पेड़ ने बस के वेग को संभाल लिया वरना जान माल का अधिक नुकसान हो सकता था. हादसे से बचने के चक्कर में कुछ यात्री बस से कूदकर भागने लगे जिसमें करीब 5 यात्रियों के घायल होने की खबर है. बस चालक आलोक तिवारी समेत अन्य घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है. दुर्घटना की जानकारी होते ही मौके पर तमाशबीनों की भारी भीड़ जुट गई थी.