वाराणसी, भदैनी मिरर। आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल ने आशा ट्रस्ट के साथ मिलकर भन्दहा कला, कैथी केंद्र पर निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया। शिविर में 217 लोगों ने नेत्र परीक्षण कराया, जिनमें से 40 मोतियाबिंद के मरीजों का चयन किया गया। इन मरीजों को मुफ्त ऑपरेशन, लेंस और चश्मा की सुविधा प्रदान की जाएगी। ऑपरेशन के लिए सभी मरीजों को अस्पताल की बस से रिंग रोड माधोपुर स्थित आर. जे. आई हॉस्पिटल ले जाया जाएगा, जहां सोमवार को उनकी जांच के बाद ऑपरेशन किया जाएगा। मरीजों को मंगलवार को वापस आशा केंद्र पर लाया जाएगा और उनका पुनः परीक्षण 23 फरवरी को होगा।
नेत्र परीक्षण शिविर में आर. जे. हॉस्पिटल की टीम का नेतृत्व युगल चन्द्र ने किया, जिसमें रिया, शालू, संजू, जयेंद्र और आशुतोष भी शामिल थे।
आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने बताया कि इस तरह के शिविर भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि क्षेत्र के जरूरतमंद और गरीब लोग मोतियाबिंद से निजात पा सकें।
शिविर के आयोजन में प्रदीप सिंह, अरुण कुमार पाण्डेय, अमित कुमार, जनक नंदिनी, ज्योति सिंह, नर नाहर पाण्डेय, रमेश प्रसाद, मिथिलेश दुबे, महेंद्र राठोर, सूरज पाण्डेय, सत्येन्द्र दुबे, घनश्याम सिंह, आंचल, मोनी, सुनीता, साधना पाण्डेय सहित कई अन्य लोग भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।