Home वाराणसी आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल ने लगाया निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर, 217 लोगों के आंखों की हुई जांच

आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल ने लगाया निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर, 217 लोगों के आंखों की हुई जांच

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल ने आशा ट्रस्ट के साथ मिलकर भन्दहा कला, कैथी केंद्र पर निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया। शिविर में 217 लोगों ने नेत्र परीक्षण कराया, जिनमें से 40 मोतियाबिंद के मरीजों का चयन किया गया। इन मरीजों को मुफ्त ऑपरेशन, लेंस और चश्मा की सुविधा प्रदान की जाएगी। ऑपरेशन के लिए सभी मरीजों को अस्पताल की बस से रिंग रोड माधोपुर स्थित आर. जे. आई हॉस्पिटल ले जाया जाएगा, जहां सोमवार को उनकी जांच के बाद ऑपरेशन किया जाएगा। मरीजों को मंगलवार को वापस आशा केंद्र पर लाया जाएगा और उनका पुनः परीक्षण 23 फरवरी को होगा।

Ad Image
Ad Image

नेत्र परीक्षण शिविर में आर. जे. हॉस्पिटल की टीम का नेतृत्व युगल चन्द्र ने किया, जिसमें रिया, शालू, संजू, जयेंद्र और आशुतोष भी शामिल थे।

Ad Image
Ad Image

आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने बताया कि इस तरह के शिविर भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि क्षेत्र के जरूरतमंद और गरीब लोग मोतियाबिंद से निजात पा सकें।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

शिविर के आयोजन में प्रदीप सिंह, अरुण कुमार पाण्डेय, अमित कुमार, जनक नंदिनी, ज्योति सिंह, नर नाहर पाण्डेय, रमेश प्रसाद, मिथिलेश दुबे, महेंद्र राठोर, सूरज पाण्डेय, सत्येन्द्र दुबे, घनश्याम सिंह, आंचल, मोनी, सुनीता, साधना पाण्डेय सहित कई अन्य लोग भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment