39
वाराणसी। श्री संकटमोचन संगीत समारोह के चौथी निशा में कला दीर्घा में काशी विद्यापीठ के प्रोफेसर सुनील विश्वकर्मा ने हनुमान चालीसा के चालीस चौपाइयों के साथ 40 विभिन्न मुद्राओं की एक पुस्तक तैयारी की है. जिसकी पहली प्रति का विमोचन ख्यात न्यूरोलॉजिस्ट प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र और ख्यात चित्रकार अनिल कुमार ने किया है.
सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि यह पुस्तक छह माह में तैयार की गई है. हनुमान चालीसा के चालीस चौपाइयों के उसी भाव के साथ हनुमान जी के उन्ही मुद्राओं को दर्शाया गया है. हनुमान जी के चित्र येक्रेलिक ऑन कैनवास पर उकेरा गया है. उस पुस्तक में शामिल हनुमान जी के चित्र को उज्जैन के त्रिवेणी म्यूजियम में प्रदर्शित किया गया है.