वाराणसी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को काशी-तमिल संगमम के तीसरे संस्करण के लिए पंजीकरण पोर्टल का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम काशी में 15 से 24 फरवरी तक आयोजित होगा और इसका विषय ऋषि अगस्त्य मुनि रहेगा।


इस 10 दिवसीय आयोजन में पांच विभिन्न श्रेणियों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। पहली बार, केंद्र से सहायता प्राप्त उच्च शिक्षण संस्थानों के तमिल छात्रों को भी इस कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। खास बात यह है कि इस बार प्रतिभागी महाकुंभ का अनुभव करने के साथ ही अयोध्या में श्रीराम मंदिर के दर्शन भी करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि काशी तमिल संगमम का आयोजन आईआईटी मद्रास द्वारा किया जा रहा है। इच्छुक लोग 1 फरवरी तक kashitamil.iitm.ac.in पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं।


इस बार काशी तमिल संगमम का महत्व

इस बार काशी तमिल संगमम का आयोजन विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाकुंभ और श्री अयोध्या धाम के संदर्भ में इस आयोजन को आयोजित किया जा रहा है, जो एक दिव्य अनुभव प्रदान करेगा। इस दौरान ऋषि अगस्त्य के योगदान के विभिन्न पहलुओं पर एक प्रदर्शनी, सेमिनार, कार्यशालाएं और पुस्तक विमोचन आयोजित किए जाएंगे, जिनमें तमिल भाषा, साहित्य, संस्कृति, विज्ञान, राजनीति और कला के संदर्भ में उनकी भूमिका पर चर्चा होगी।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आयोजन का उद्घाटन करेंगे, और तमिलनाडु से पांच विभिन्न समूहों के लगभग 1000 प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

