1. कैंप लगाकर नगर निगम वाराणसी ने जमा करवाए 9.48 लाख रुपए
नगर निगम ने सभी जोनल अधिकारियों के द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में गृहकर वसूली का कैम्प आयोजित किया जा रहा है. जिसके क्रम में शुक्रवार को कैम्प में 103 भवन स्वामियों ने नौ लाख अड़तालिस हजार रूपये जमा किये.जोनल कर अधीक्षक मुन्ना राम के नेतृत्व में सबसे अधिक भेलूपुर जोन में 16 भवनों में ₹ 7.60 लाख का गृहकर जमा कराया गया. वहीं सारनाथ एवं वरूणापार जोन में कर अधीक्षक दिलशाद हिदायत के नेतृत्व में 71 भवन स्वामियों ने ₹ 1.33 लाख गृहकर जमा किया गया. कोतवाली जोन में कर अधीक्षक जय कुमार के नेतृत्व में 16 भवन स्वामियों के द्वारा रु0 56 हजार गृहकर जमा किया गया
2. रिटायर्ड सब लेफ्टीनेंट को डिजिटल अरेस्ट कर 98 लाख ठगने वाले 9 ठग अरेस्ट
सारनाथ थाना के माधव नगर कालोनी निवासी भारतीय जल सेना में आनररी सब लेफ्टीनेंट रहे अनुज कुमार यादव को डिजिटल अरेस्ट कर ने 98 लाख की साइबर ठगी करने वाले 9 लोगों को वाराणसी कमिश्नरेट की साइबर पुलिस ने अरेस्ट किया है. इसका खुलासा डीसीपी क्राइम प्रमोद कुमार और एडीसीपी श्रुति श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके की. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में एटीएम कार्ड, लैपटॉप और करीब साढ़े 7 लाख रुपए बरामद किया है. बताया कि सभी आरोपी वाराणसी सहित आसपास के जनपदों से है. खुलासा करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी ने ₹10 हजार के नगद पुरस्कार की घोषणा की.
3. आईआईटी बीएचयू गैंगरेप प्रकरण : वीडियो कांफ्रेंसिंग से से अपना पक्ष रखेगी पीड़िता
फास्ट ट्रैक (प्रथम) कुलदीप सिंह की कोर्ट ने गुरुवार को गैंगरेप मामले में आईआईटी बीएचयू की छात्रा की अर्जी आंशिक रूप से स्वीकार कर ली। छात्रा को कोर्ट परिसर स्थित विटनेस रूम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अपना पक्ष रखने का आदेश दिया गया है। उसने कोर्ट में अर्जी देकर विश्वविद्यालय अथवा कहीं बाहर से वीडियो कांफ्रेंसिंग से जिरह करने की मांग की थी। मामले की अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी।
4.असि-वरुणा के जीर्णोद्धार में देरी पर एनजीटी ने डीएम वाराणसी की कार्यशैली पर उठाया सवाल
वाराणसी में गंगा की सहायक नदियों असि और वरुणा के जीर्णोद्धार में देरी पर एनजीटी ने यूपी सरकार और डीएम वाराणसी की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की पीठ ने वरुणा और असि के अतिक्रमण पर यूपी सरकार से सीधे जवाब मांगा है। सुनवाई में एनजीटी ने पूछा-आखिर असि-वरुणा से अतिक्रमण कब हटेगा?
5.काशी विश्वनाथ धाम: तीसरे स्थापना दिवस पर भव्य अनुष्ठान, राष्ट्र की खुशहाली के लिए हवन
काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को वाराणसी में भव्य धार्मिक अनुष्ठान और हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन साल पहले इस धाम का लोकार्पण किया था, जिसके बाद यह स्थान करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बन गया है।
6. नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा ने वाराणसी में किया फिल्म ‘वनवास’ का प्रमोशन
फिल्म ‘वनवास’ के प्रमोशन के लिए वाराणसी में शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें प्रसिद्ध अभिनेता नाना पाटेकर और युवा अभिनेता उत्कर्ष शर्मा ने शिरकत की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, दोनों कलाकारों ने फिल्म के बारे में अपने किरदारों और शूटिंग से जुड़े दिलचस्प अनुभवों को शेयर किया।
7. अंतरराष्ट्रीय काशी घाट वाक करेगा 22 दिसम्बर को ‘सम्वाद सह सांस्कृतिक कार्यक्रम
अंतरराष्ट्रीय काशी घाट वाक की एक आवश्यक बैठक हिंदी विभाग,बीएचयू के विरासत कक्ष में आयोजित की गई. जिसमें इसके संस्थापक प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र की उपस्थिति में रविवार 22 दिसम्बर 2024 को मानसरोवर घाट पर एक ‘सम्वाद सह सांस्कृतिक कार्यक्रम’ आयोजित किये जाने पर चर्चा हुई। इस संवाद संगोष्ठी का विषय होगा-‘काशी में घाट संस्कृति’। इसमें काशी के घाटों पर भारतीय संस्कृति के विविध रूपों पर चर्चा होने के साथ यहाँ के घाटों पर दिखने वाली भारतीय संस्कृति के विविध पक्षों पर आमंत्रित घाटवाकर द्वारा चर्चा होगी।
8.काशी के गंगा घाटों पर आयोजन के लिए नगर निगम से लेनी होगी अनुमति
काशी के गंगा घाट पर यदि नगर निगम से बिना अनुमति के आयोजन किए तो भारी पड़ सकता है. नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि कोई भी संस्था या व्यक्ति गंगा नदी के घाटों पर बिना अनुमति कोई भी कार्यक्रम नहीं कर सकता. इसको लेकर नगर निगम के सख्ती शुरू कर दी है.
9. यूपी में बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने में वाराणसी अव्वल
वाराणसी। पूरे प्रदेश में वाराणसी सर्वाधिक बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाकर पहले स्थान पर है. 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य 4 नवम्बर से लगातार चल रहा है. शुक्रवार तक जिले में 35,735 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदेश में लगातार प्रथम स्थान पर है.
10. 14 दिसंबर को वाराणसी में होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 14 दिसंबर दिन शनिवार को जनपद वाराणसी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अधिक से अधिक वादों को सुलह-समझौता के आधार पर निस्तारित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है. यह जानकारी सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश विजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा दी गयी.