वाराणसी। रामनगर पुलिस ने मोबाइल छिनैती के मामले में चार अरोपियों और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। साथ ही, पुलिस ने आठ मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना रामनगर क्षेत्र के 52 बीघा मैदान में कुछ संदिग्ध लोग मौजूद हैं। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अरोपियों में शिवम मिश्रा (19), साहिल कुमार (19), प्रियान्शू कुमार (18), और एक 15 वर्षीय बाल अपचारी शामिल हैं। साथ ही, अनिकेत नामक आरोपी (28) को चंदौली से गिरफ्तार किया गया, जो चोरी किए गए मोबाइल फोन को खरीदता था।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे कई स्थानों से मोबाइल फोन छीनते थे और चोरी किए गए मोबाइल को मुगलसराय बाजार में स्थित अनिकेत के दुकान पर बेच देते थे। अभियुक्तों के कब्जे से कुल 08 मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जिसकी नंबर प्लेट पर कपड़ा बांधा गया था ताकि पहचान न हो सके।
बता दें कि बीते 16 नवंबर को पीड़ित राजू द्वारा लिखित शिकायत दी गई थी कि जब वे रत्तापुर से साहित्यनाका मोड़ पर जा रहे थे, तब चार व्यक्तियों ने उनकी मोबाइल फोन छीन लिया। इस संबंध में थाना रामनगर में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।