Home वाराणसी वाराणसी पहुंचे रेलमंत्री : बोले- प्रयागराज से जुड़ेगी काशी और अयोध्या, चलेगी 13000 ट्रेनें

वाराणसी पहुंचे रेलमंत्री : बोले- प्रयागराज से जुड़ेगी काशी और अयोध्या, चलेगी 13000 ट्रेनें

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कुंभ 2025 की तैयारियों का जिक्र करते हुए इसे भारतीय संस्कृति का महान पर्व बताया। उन्होंने कहा कि रेलवे ने कुंभ के लिए व्यापक तैयारियां की हैं, जिनका आज निरीक्षण किया जाएगा।

Ad Image
Ad Image

रेलवे की कुंभ के लिए विशेष योजनाएं

रेल मंत्री ने बताया कि कुंभ के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। इनमें नए पुल, वोटिंग और होल्डिंग एरिया, डबलिंग प्रोजेक्ट, स्टेशन पुनर्विकास और यार्ड सुधार कार्य शामिल हैं। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर इस महापर्व को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सक्रिय हैं। केंद्र सरकार ने विशेष अनुदान भी प्रदान किया है ताकि श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं मिलें।

Ad Image

रिंग रेल और विशेष ट्रेन सेवाएं

Ad Image

इस बार रेलवे ने अयोध्या और प्रयागराज के बीच चार रिंग रेल सेवाओं की व्यवस्था की है। इसके अलावा, कुंभ मेले के 45 दिनों में लगभग 13,000 ट्रेन सेवाएं चलाई जाएंगी। बड़े होल्डिंग एरिया भी बनाए गए हैं, जहां यात्री आराम कर सकें और अपनी ट्रेन के आने का इंतजार कर सकें।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

प्रयागराज तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

बनारस स्टेशन के बाद रेल मंत्री विंडो ट्रेलिंग के जरिए वाराणसी से प्रयागराज तक यात्रा पर निकले। इस दौरान उन्होंने झूसी पुल समेत विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

Ad Image
Ad Image

रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने की व्यवस्थाओं की समीक्षा

रेल मंत्री के दौरे से पहले शनिवार देर रात रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार वाराणसी पहुंचे। उन्होंने वाराणसी जंक्शन पर निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए, जिन पर तुरंत अमल किया गया। रातभर स्टेशन पर तैयारियों को अंतिम रूप देने का कार्य जारी रहा।

Ad Image

Social Share

You may also like

Leave a Comment