17
वाराणसी 19 जून।आज इंडिया गठबंधन परिवार की ओर से कांग्रेस के जननायक पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी का जन्मदिन दशाश्वमेध स्थित खिचड़िया बाबा पर गरीबों में खिचड़ी वितरण कर मनाया गया तथा ईश्वर से कामना की गई की हम सबके जन नेता राहुल गांधी जी को दीर्घायु प्रदान करें।
उक्त अवसर पर कार्यक्रम संयोजक मनीष मोरोलिया जी, कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश ओझा जी , वरिष्ठ कांग्रेस नेता गणेश शंकर पांडे जी,ब्रह्म दत्त त्रिपाठी जी,आकाश त्रिपाठी जी,आकाश मेहरोत्रा जी,विवेक यादव जी,नरसिंह दास वर्मा जी , समाजवादी पार्टी के सचिव रवि यादव जी .वार्ड अध्यक्ष दीपक यादव जी , कृष्णा दीक्षित जी, आकाश प्रसाद जी, रमेश शर्मा जी समेत अनेकों कांग्रेसी एवं इंडिया गठबंधन परिवार के लोग उपस्थित रहे।