Home वाराणसी लोहता पुलिस के खिलाफ जिला मुख्यालय पहुंचे ग्रामीण, हत्या के विवेचना पर उठाए सवाल, खेत में मिला था अधजला शव

लोहता पुलिस के खिलाफ जिला मुख्यालय पहुंचे ग्रामीण, हत्या के विवेचना पर उठाए सवाल, खेत में मिला था अधजला शव

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोंटवा (लोहता) में 11 फरवरी को सरसों के खेत में भैयालाल पटेल का अधजला शव मिलने पर परिजनों और ग्रामीणों के पांच घंटे तक चले प्रदर्शन को लेकर कोटवां पुलिस चौकी इंचार्ज विशाल सिंह की तहरीर पर 60 अज्ञात और 14 नामजद मुकदमा लिखे जाने और लोहता पुलिस पर हीलाहवाली का आरोप लगाकर दर्जनों की संख्या में लोग जिला मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान ज्ञापन सौंपकर भैयालाल पटेल के हत्याकांड की जांच अन्य थाने या अन्य शाखा से करवाने की मांग की. परिजनों ने खुलासे को भी गलत बताते हुए कोटवां पुलिस चौकी और प्रभारी निरीक्षक लोहता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Ad Image
Ad Image

जघन्य हत्याकांड का पुलिस कर रही लीपापोती

भैया लाल की पत्नी के साथ पहुंचे स्थानीय लोगों ने कहा कि 11 फरवरी को भैयालाल उर्फ भाई लाल का शव सरसों के खेत में मिला. जब तक शव की शिनाख्त होती तब तक कोटवां चौकी प्रभारी आनन-फानन में शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. आरोप लगाया कि  मामले के विवेचना में थाना लोहता की पुलिस घोर लापरवाही करते हुये जघन्य हत्या के अपराध को छिपाने का प्रयास करते हुये नामजद अभियुक्तों के प्रभाव में गलत व्यक्तियों को मुलजिम बना रही है.  ऐसे में पुलिस का विवेचना संदिग्ध प्रतीत हो रहा है.
परिजनों ने मांग की है कि मामले की जांच किसी अन्य थाने या किसी विशेष समिति या संस्था से करवाया जाए.

Ad Image

स्पंज किया जाए एफआईआर

Ad Image

इसके साथ ही न्याय के लिए आवाज बुलंद कर रहे ग्राम सभा के लोगो पर मुकदमा दर्ज करने का भी विरोध किया. बता दें, सोमवार को कोटवां पुलिस चौकी इंचार्ज विशाल सिंह की तहरीर पर हैवतपुर कोटवां के अश्वनी सिंह, गौरव सिंह, अशोक पटेल, अनिल शर्मा, लालू, राहुल यादव, बलवंत सिंह उर्फ बाबा, संदीप कुमार सिंह, रिंकू उर्फ अवधेश मिश्र, रामचंदर यादव, संतोष यादव और छितौनी कोटवां पकवा के बाबा गुप्त व रामधनी पटेल और टड़िया के गुडू और 60 अज्ञात के खिलाफ लोहता थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिला मुख्यालय पहुंचे लोगों ने मुकदमें को स्पंज करने की मांग की. इसके साथ ही थानाध्यक्ष लोहता और कोंटवा चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

खुलासे पर भी उठाया सवाल

जिला मुख्यालय पहुंचे लोगों ने पुलिस के खुलासे पर भी सवाल खड़ा किया. कहा कि पुलिस गरीब लोगों को फंसा रही है. नामजद लोगों को बचा रही है.
वहीं, पुलिस ने
डिहवा (कोटवा) लोहता निवासी अशरफ अली, अब्दुल कादिर उर्फ लालू, सुल्तान उर्फ टीपू और शकील उर्फ मुन्नू निवासी चौक बाजार (कोटवा) लोहता को जेल भेजकर घटना का अनावरण किया था. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने भैयालाल की हत्या शराब के लिए पैसे न देने पर की थी.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment