पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है. यह खबर उनके प्रशंसकों के लिए राहत भरी खबर है. पुलिस ने शुक्रवार सुबह उन्हें हिरासत में लिया था. जिसके बाद उन्हें निचली अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने जोरदार बहस की. निचली अदालत ने अल्लू अर्जुन को 14 दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था.
फिल्म पुष्पा 2 के पेड प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला रेवती की मौत हो गई थी. रेवती के पति भास्कर ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. पुलिस ने अल्लू को इसी मामले आरोपी बनाया है. इस मामले में निचली अदालत ने अल्लू अर्जुन को 14 दिन की रिमांड दी थी. जबकि अल्लू अर्जुन ने पहले से परिवार को कुछ मुआवजा देने की बात कही थी.
निचली अदालत से 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की खबर के बाद फिल्म इंडस्ट्री ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाया. देश भर से फिल्म इंडस्ट्री, राजनेता और प्रशंसकों ने तरह-तरह से सवाल उठाए.
अल्लू अर्जुन को न्यायिक हिरासत में 14 दिन भेजे जाने के बाद मृतिका महिला रेवती के पति भास्कर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि “मैं केस वापस लेने के लिए तैयार हूं. मुझे गिरफ्तारी के बारे में पता नहीं था. उन्होंने कहा कि अल्लू अर्जुन का उस भगदड़ से कोई लेना-देना नहीं है जिसमें मेरी पत्नी की मौत हुई. मैं भी अल्लू अर्जुन का प्रशंसक हूं.”