Home वाराणसी दो बूंद जिंदगी की : वाराणसी में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा

दो बूंद जिंदगी की : वाराणसी में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी। आज रविवार को वाराणसी में पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। इस अभियान की शुरुआत स्वामी विवेकानंद मेमोरियल चिकित्सालय (एसवीएम), भेलूपुर परिसर में स्थित पोलियो बूथ पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने की। उन्होंने बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाकर इस महत्वपूर्ण अभियान की शुरुआत की।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा, “हमारा देश पोलियो मुक्त हो चुका है, लेकिन हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो अब भी मौजूद है। इसलिए हमें अपने बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाकर जनपद को पोलियो मुक्त बनाए रखना है।”


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि रविवार को जनपद में कुल 2,65,066 बच्चों ने पोलियो की खुराक ली। इस अभियान के तहत 5,68,511 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है। अभियान छह दिन चलेगा और इसके तहत घर-घर भ्रमण के लिए कुल 1265 टीमें बनाई गई हैं। साथ ही 36 ट्रांजिट टीमें भी तैनात की गई हैं।

डॉ. चौधरी ने यह भी बताया कि 9 दिसंबर से घर-घर जाकर पोलियो की खुराक दी जाएगी। अगर किसी बच्चे को दवा नहीं मिल पाई, तो उसे 16 दिसंबर को फिर से दवा दी जाएगी।


इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एके मौर्या, एसवीएम भेलूपुर के अधीक्षक डॉ. क्षितिज तिवारी, डब्ल्यूएचओ की एसएमओ डॉ. चेल्सी, यूनिसेफ के डीएमसी डॉ. शाहिद, यूएनडीपी की वीसीसीएम रीना वर्मा और अस्पताल के कर्मचारी सहित जनसमुदाय के लोग भी उपस्थित रहे।

इस पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन और जनपद को पोलियो मुक्त बनाए रखने की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण है।

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment